स्वतन्त्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर “आजादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत चलाए जा रहे “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रमों के क्रम में पुलिस लाइन झाँसी से यू0पी0 महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन द्वारा पिंक वाहन तिरंगा मार्च को एसएसपी झाँसी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रिजर्व पुलिस लाइन झांसी से रवाना किया गया
पिंक वाहन मार्च पास्ट पुलिस लाइन झाँसी से प्रारंभ होकर संपूर्ण महानगर क्षेत्र से होते हुए वापस रिजर्व पुलिस लाइन में समापन किया गया
महारानी लक्ष्मीबाई पार्क स्थित शहीद स्तम्भ स्थल पर पी0ए0सी0 बैण्ड द्वारा राष्ट्र गान एवं राष्ट्र भक्ति गीतों की ध्वनियों वादन कर शहीदों का किया गया नमन
आजादी की 75वीं वर्षगाठ की पूर्व संध्या पर “आजादी का अमृत महोत्सव” के उपलक्ष्य में “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के क्रम में लोगों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करने व हर घर राष्ट्रध्वज फहराने हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी श्री शिवहरी मीना महोदय द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन झांसी से यू0पी0 महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन द्वारा पिंक वाहन तिरंगा मार्च को रवाना किया। पिंक वाहन तिरंगा मार्च पुलिस लाइन झाँसी से प्रारंभ होकर इलाइट चौराहा, चित्रा चौराहा, रस बहार चौराहा, आर्य कन्या चौराहा, रामा बुक डिपो, रेलवे कच्चा पुल, गोंदू कंपाउण्ड होते हुए पंचतंत्र पार्क बीकेडी चौराहा, खण्डेराव गेट चौकी थाना कोतवाली क्षेत्र होते हुए गोविन्द चौराहा से जेल चौराहा के रास्त वापस पुलिस लाइन झाँसी में समापन हुआ।
इस दौरान शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थापित महिला पिंक बूथों पर एकत्रित होकर राष्ट्रध्वज फहराया गया। पुलिस उपाधीक्षक (प्रशिक्षु) सुश्री श्वेता कुमारी के नेतृत्व में भारी संख्या में बावर्दी दुरुस्त महिला पुलिस कर्मियों पिंक पेट्रोल वाहनों पर दोनों तरफ राष्ट्रध्वज लगाकर संपूर्ण शहर में भ्रमण कर लोगों में राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत किया गया।
तत्पश्चात श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झांसी श्री जोगेंद्र कुमार की उपस्थिति में, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी के मार्गदर्शन में महारानी लक्ष्मीबाई पार्क स्थित शहीद स्तम्भ स्थल पर पी0ए0सी0 बैण्ड द्वारा राष्ट्र गान एवं राष्ट्र भक्ति गीतों की ध्वनियों का वादन कर शहीदों को नमन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री नैपाल सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर श्री विवेक त्रिपाठी पुलिस के समस्त वरिष्ठ अधिकारी गण, जनता के गणमान्य नागरिक सहित करीब 1.5 हजार आम जनमानस ने प्रतिभाग किया।