
ब्रह्माकुमारी सेंटर ग्रेटर नोएडा में इंटरनेशनल वूमेंस डे मनाया गया जहां पर खुशाल महिला से खुशहाल परिवार विषय पर चर्चा की गई। कार्यक्रम की आयोजक बीके ललिता दीदी रही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर न्यूज़ एक्सप्रैस की पत्रकार अर्चना सिंह को बुलाया गया।
कार्यक्रम में बहुत सारे गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की जहां सब ने चर्चा की एक महिला कैसे अध्यात्म के रास्ते से खुशहाल परिवार का निर्माण कर सकती है।
बीके ललिता दीदी ने कहा कि एक स्त्री को हमेशा निंदनीय बताया गया जबकि एक स्त्री पूजनीय और वंदनीय हैl ब्रह्माकुमारी सेंटर से बहुत सारी स्त्रियां ही संचालित कर रही है
ब्रह्माकुमारीज़ महिलाओं द्वारा चलाई जाने वाली विश्व में
सबसे बड़ी आध्यात्मिक संस्था है।
जहां पर माताएं,बहने मुख्य पदों पर कार्यरत हैं ।
और स्त्री के अंदर सारी शक्तियां विद्यमान है और वह अपनी शक्तियों को अगर जागृत कर ले अध्यात्म के द्वारा तो वह ना केवल अपने घर परिवार को बल्कि अपने समाज और देश को भी उन्नति के शिखर तक ले जा सकती है l
अर्चना सिंह ने सारे अतिथियों का अभिवादन किया और बीके अटल बिहारी भाई जी का धन्यवाद दिया, और कहा कि bk अटल भाई जी, ब्रह्ममकुमारी संस्था के माध्यम से बहुत सारे लोगों की आध्यात्मिकता से जोड़ने का काम करते हैं ,और कहा कि स्वत परिवर्तन से ही सृष्टि परिवर्तन होता है हमें अपने खुद के विचारों में परिवर्तन करना चाहिए अगर अपने खुद के विचारों में परिवर्तन करेंगे तो हम अपने जीवन में भी उस परिवर्तन को महसूस करेंगेl
नारी का अभिप्राय है न हरी, कभी भी किसी से हारी नहीं है। नारी के आगे तो सारे देवता भी नतमस्तक होते हैं।