हरियाणा के गुरुग्राम में ईसाई धर्म के सबसे बड़े फेस्टिवल क्रिसमस डे के उपलक्ष्य में माई प्रेसिस लाइफ और बैली सोसायटी ने भव्य और शानदार क्रिसमस डे कार्यक्रम का आयोजन किया
जिसमें बच्चों द्वारा डांस गायन की बेहतरीन प्रस्तुति की गई कार्यक्रम में संस्था के लोगों द्वारा तरह तरह के स्टॉल भी लगाए गए
जैसे क्रॉकरी,घर के सजावट का सामान,कपड़े,बैग,खाने पीने के सामान प्रमुख,वही इस कार्यक्रम में लोगों ने अपनी अपनी प्रतिभा दिखाई आपको बता दें कि माई प्रेसिस लाइफ की डायरेक्टर व डिप्रेशन कोच अनुराधा दास ने डिप्रेशन से बाहर निकलने के लिए लोगो को परामर्श भी दिया अनुराधा दास लोगों को परामर्श और सशक्तिकरण के क्षेत्र में 15 वर्षों से अधिक अनुभव के साथ एक स्थापित जीवन कोच और प्रेरक वक्ता भी हैं।
वह परोपकारी कार्यों में सक्रिय हैं,समय समय पर जरूरमंद लोगों की मदद करती रहती है व लोगों की प्रतिभा को निखारने व उनको एक नया आयाम देने के लिए फ़ैशन शो व इस तरह के प्रोग्राम भी करती रहती है जिससे लोगों को एक मंच मिल सके
वही अनुराधा दास और तमाम लोगो ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज मे बहुत बड़ा संदेश देते है इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हर व्यक्ति अपने अपने कामो में व्यस्थ है लेकिन अगर इस तरह के कार्यक्रमो में सम्मिलित होते है तो एक दूसरे मिलते है एक दूसरे को जानते है कार्यक्रम का आनंद लेते है कई गेमों में शामिल होते है तो लाइफ में बहुत बदलाव होता है