पिछले दिनों लालू यादव के बड़े बेटे और सरकार के पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव के विभागीय बैठक में उनके बहनोई के शामिल होने पर खूब हंगामा हुआ था। विपक्षी दल बीजेपी ने जोरदार तरीके से इसका विरोध किया था। फिर ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसको लेकर बीजेपी ने लालू परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
दरअसल, विधान परिषद में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के चेंबर की एक तस्वीर सामने आने के बाद इसको लेकर सियासत शुरू हो गई है। इस तस्वीर में तेजस्वी यादव की मां और पूर्व सीएम राबड़ी देवी डिप्टी सीएम की कुर्सी पर बैठी नजर आ रही हैं। बीजेपी ने कहा है कि डिप्टी सीएम की कुर्सी पर किसी और का बैठना लोकतंत्र की हत्या के समान है।