दिल्ली।तिब्बती धर्मगुरु परमपावन दलाई लामा जी का जन्मदिन दिल्ली स्थित मजनू के टीले पर तिब्बती समाज के द्वारा बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया 14वें दलाई लामा तेजिन स्यात्सों का जन्म छह जुलाई, 1935 को पूर्वी तिब्बत में हुआ था। धर्मगुरु दलाईलामा का जन्मदिन आज मजनू के टीले स्थित सेंट्रल तिब्बतियन स्कूल में बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर दलाईलामा की लंबी आयु की कामना के लिए पूजा-अर्चना की गई व तिब्बती बच्चो के द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी की गई।
दलाई लामा के जन्मदिन पर भारत तिब्बत समन्वय संघ की दिल्ली प्रान्त महिला विभाग की अध्यक्ष संध्या सिंह को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। इस दौरान तिब्बती समाज के लोगों से संघ के राष्ट्रीय सह मंत्री युवा विभाग तेजस चतुर्वेदी ने मुलाकात भी की एवं संघ का उद्देश्य कैलाश मानसरोवर की मुक्ति एवं तिब्बत की आजादी के लिए हर तरह से तिब्बती समाज के साथ खड़ा है यह भी अवगत कराया।
दिल्ली महिला अध्यक्ष संध्या ने बताया कि जिस प्रकार दलाईलामा जो सम्पूर्ण विश्व मे शांति के मार्ग पर चलकर तिब्बत की आजादी की लड़ाई लड़ रहे है उनको सन 1989 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया वह सम्पूर्ण सब परिवार की तरफ से उनकी लम्बी उम्र की कामना करती है और भारत ही नहीं सम्पूर्ण विश्व में भी उनके अनुयायी है, जो उनकी लंबी उम्र की कामना करते हैं। इस अवसर पर भारत तिब्बत समन्वय संघ की दिल्ली महिला अध्यक्ष संध्या सिंह राष्ट्रीय शह मंत्री युवा विभाग तेजस चतुर्वेदी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कुणाल यादव, अजीत आदि लोग मौजूद रहे
इसी बीच दलाईलामा जी के जन्मदिन को इंडिया हेबिटेट सेंटर में सेलिब्रेट किया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी और तमाम अधिकारी गण व तमाम तिबत्ति लोग मोजूद रहे सभी ने दलाईलामा जी के करकमलों पर चलने की बात कही इसी बीच कार्यक्रम में सभी ने भोजन का भरपूर्ण आनंद लिया गया