सराय काले ख़ाँ जैन मंदिर गुरुकुल मे मानव कल्याण फाउंडेशन ने देखिए कैसे किया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

 

सराय काले ख़ाँ जैन मंदिर गुरुकुल मे मानव कल्याण फाउंडेशन ने देखिए कैसे किया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन


नई दिल्ली 2 मई 2022- मानव मंदिर मिशन ट्रस्ट गुरुकुल में मानव कल्याण फाउंडेशन ने निशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच के शिविर का आयोजन किया जिसमें आंख,कान,नाक,गला,स्त्री,रोग,जांच, एंव सामान्य जांचों की डॉक्टरों द्वारा जांच की गई जिसमें मानव मंदिर मिशन ट्रस्ट गुरुकुल की माता जी का बड़ा सहयोग रहा आप इन तस्वीरों में देख सकते है किस तरह से क्षेत्र की जनता पर्चा बनाकर बारी बारी से अपना चेकअप करा रहे है इसी बीच मीडिया से रूबरू होकर संस्था के लोगो ने बताया कि हम हर साल इस तरह के कार्यक्रम कराते रहते है और इस बार भी हमने इस गुरुकुल में कार्यक्रम कराया है इसमें गुरुकुल की माता जी का सबसे ज्यादा सहयोग रहा,आपको बताते चले मानव मंदिर मिशन ट्रस्ट गुरुकुल 30 सालों से सराय काले खां जैन मंदिर में काम कर रहा है मीडिया से रूबरू होकर मानव मंदिर मिशन ट्रस्ट गुरुकुल की माता जी ने बताया कि जब हम 30 साल पहले यहां आये थे तब कुछ नही था हमने इस गुरुकुल को बनाया और लोगो की सेवा में लग गए इस गुरुकुल में अब हम कम से कम 300 से ज्यादा बच्चों को शिक्षा देते है और कई बच्चे हमारे गुरुकुल से अच्छी पोस्ट पर लग चुके है आप इन तस्वीरों में देख सकते है कि किस तरह से बच्चे बढ़ाई कर रहे है जब हमने बच्चों से बातचीत की तो बच्चों ने बताया हमे इस गुरुकुल में पढ़कर अच्छी शिक्षा मिलती है उन्होंने कहा माता जी हमारा बहुत खयाल रखती है इस बीच क्षेत्र में समाज सेवा का काम कर रहे अली और दीपा भी कई सालों से गुरुकुल और माताजी से जुड़े हुई है उन्होंने भी माताजी जी की प्रशंसा करते हुए और क्या कुछ कहा मीडिया के सामने आइये सुनाते है इस रिपोर्ट में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *