शुक्रवार की परेड के उपरांत महानगर क्षेत्र की सभी 02 पहिया एवं चार पहिया PRV के रिस्पोंस टाइमिंग की, की गयी जाँच, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
सबसे बेहतर रिस्पोंस टाइमिंग पर PRV 0363 के कर्मी नगद पुरस्कार से सम्मानित, लेट आने वाली PRV कर्मियों को दी गयी हिदायत
सभी PRV के साथ महानगर क्षेत्र के सभी धार्मिक स्थलों का किया भ्रमण, मिश्रित अवादी वाले क्षेत्रों में फलैग मार्च कर आमजन को कराया सुरक्षा का अहसास,
झांसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी शिवहरी मीना द्वारा आज सुबह समय करीब 06:00 बजे शुक्रवार की परेड के उपरांत महानगर क्षेत्र की सभी 02 पहिया एवं चार पहिया PRV वाहनों को इलाइट चौराहे पर पहुंचने के निर्देश दिए गए तथा सभी के रिस्पोस टाइमिंग को चेक किया गया । जिसमें चार पहिया PRV 0361 बस स्टैण्ड थाना नवाबाद से 04 मिनट के अन्दर इलाइट चौराहे पर पहुंची, चार पहिया PRV 0363 इलाइट के आसपास थाना नवाबाद से 01 मिनट के अन्दर इलाइट चौराहे पर पहुंची, चार पहिया PRV 0367 झाँसी होटल थाना सदर बाजार से 03 मिनट के अन्दर इलाइट चौराहे पर पहुंची, चार पहिया PRV 0362 पचकुईया थाना कोतवाली से 04 मिनट के अन्दर इलाइट चौराहे पर पहुंची, चार पहिया PRV 0361 पहुँच नदी थाना सीपरी बाजार से 04 मिनट के अन्दर इलाइट चौराहे पर पहुंची, चार पहिया PRV 0365 पहड़िया ढाल सीपरी बाजार से 04 मिनट के अन्दर इलाइट चौराहे पर पहुंची, चार पहिया PRV 0370 पुलिया न०9 थाना प्रेमनगर से 04 मिनट के अन्दर इलाइट चौराहे पर पहुंची, चार पहिया PRV 0371 अम्बावाय थाना सीपरी बाजार से 10 मिनट के अन्दर इलाइट चौराहे पर पहुंची, चार पहिया PRV 0369 हंसारी थाना प्रेमनगर से 06 मिनट के अन्दर इलाइट चौराहे पर पहुंची।
इसी प्रकार दो पहिया PRV 4284 बड़ा बाजार थाना कोतवाली से 07 मिनट के अन्दर इलाइट चौराहे पर पहुंची, दो पहिया PRV 4281 कटरा मार्ग थाना कोतवाली से 07 मिनट के अन्दर इलाइट चौराहे पर पहुंची, दो पहिया PRV 4288 रघुबर नाथ मंदिर थाना सीपरी बाजार से 05 मिनट के अन्दर इलाइट चौराहे पर पहुंची, दो पहिया PRV 4282 बालन जी स्कूल थाना कोतवाली से 08 मिनट के अन्दर इलाइट चौराहे पर पहुंची, दो पहिया PRV 4286 रॉयल एकेडमी थाना नवाबाद से 05 मिनट के अन्दर इलाइट चौराहे पर पहुंची, दो पहिया PRV 4283 गुलाम गॉस मार्ग थाना कोतवाली से 10 मिनट के अन्दर इलाइट चौराहे पर पहुंची।
महोदय द्वारा बेहतर रिस्पोंस टाइमिंग पर PRV 0363 में तैनात तीनों पुलिस कर्मियों को 500-500 रूपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इसके उपरांत सभी दो पहिया एवं चार पहिया PRV वाहनों के इवेंट रजिस्टरों का अवलोकन किया गया, अवलोकन से पाई गयी कमियों को दुरुस्त करने की सख्त हिदायत दी गयी ।
महोदय द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारी गण को पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ कार्य करने, आम जनमानस के प्रति मानवीय एवं मृदु व्यवहार करने आदि के संबंध में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । महोदय द्वारा सभी को रिस्पोस टाइमिंग को और बेहतर कर पीड़ित को तत्काल मदद हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये ।
तदोपरान्त महोदय द्वारा सभी दो पहिया एवं चार पहिया PRV वाहनों के साथ महानगर क्षेत्र के सभी धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया गया तथा मिश्रित अवादी वाले क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर आमजन को सुरक्षा का अहसास कराया गया ।