आज आजादी के 75 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर युवा बुंदेलखंड संगठन द्वारा विशाल तिरंगा यात्रा संगठन के संरक्षक वरिष्ठ भा ज पा नेता संजीव श्रृंगीऋषि के नेतृत्व में निकाली गई। तिरंगा यात्रा शहर के काली मन्दिर से प्रारंभ होकर मुरली मनोहर मन्दिर मलिनो का चौराहा माणिकचौक रानीमहल मिनर्वा गोविंद चौराहा इलाइट बीकेडी होते हुए खांडेराव गेट पर सम्पन्न हुई। इस अवसर पर संजीव श्रृंगीऋषि ने कहा हम सब को यह याद रखना चाहिए की हमे आजादी कैसे मिली 1947 को जब देश आजाद हुआ उस आजादी के लिए हमारे पूर्वजों ने अपने प्राणों की आहुति तक दे दी आजादी का पहला दीप जलाने वाली वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई ने अंग्रेजों से लोहा लिया और देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। स्वतंत्रता भगत सिंह राजगुरु सुखदेव चंद्रशेखर आजाद जैसे हजारों लाखों युवाओं ने देश की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्र न्योछावर कर दिया आज का दिन ऐसे ही लोगों याद करने का दिन है।आज हम लोग संकल्प ले की जीएंगे मरेंगे तो देश के लिये देश की उन्नति और विकास के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे।
युवा बुंदेलखंड संगठन के अध्यक्ष सत्यम महाराज ने कहा की हमारा देश युवाओं का देश है इतिहास गवाह है कि जब जब परिवर्तन की बयार चली है युवाओं ने ही किया है।
इस अवसर पर कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के भा. ज. यु. मो. सदस्य निशांत रवींद्र शुक्ल एवं स्किल्ड इंडिया के डायरेक्टर नीरज सिंह,
भारत विकाश परिषद विवेकानंद शाखा के संरक्षक वरुण जैन, कमल शर्मा एवं
युवा बुंदेलखंड संगठन के पदाधिकार गौरव चौधरी, राजा सेन, आकाश साहू, गौरव सनेरिया, कुणाल खटीक, पवन रायकवर, शिवम नायक
अजय कुशवाहा, सूरज कुशवाहा, अजय रावत प्रशांत रावत, सूरज बर्मा, भूपेंद्र बंशकार, सत्येंद्र, आकाश प्रजापति, विजय प्रजापति, कपिल बर्मा, सौरभ चौधरी, प्रवीण चौधरी, विकास चौधरी, हर्स सैनी, मनीष साहू, अभिषेक कुशवाहा, अमन प्रजापति, नवनीत सनरिया,
अर्जुन पंडित, वीरा ठाकुर, संदीप नायक, छोटू नायक विकल नायक आदि उपस्थित रहे।