आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों के अन्तः एवं वाह्य बिषयों की परीक्षाओं के संपन्न होने के उपरांत एसएसपी झाँसी के नेतृत्व में गठित बोर्ड द्वारा रिक्रूट आरक्षियों का लिया गया साक्षात्कार
पुलिस लाइन झाँसी में आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 205 रिक्रूट आरक्षियों के रिक्रूट प्रशिक्षण केंद्र (RTC) झाँसी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें 205 रिक्रूट आरक्षियों के अन्तः एवं वाह्य बिषयों की परीक्षाओं के संपन्न होने के उपरांत साक्षात्कार हेतु गठित बोर्ड जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी श्री शिवहरी मीना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री नैपाल सिंह, क्षेत्राधिकारी टहरौली श्री विवेक सिंह द्वारा 205 रिक्रूट आरक्षियों का साक्षात्कार लिया गया। साक्षात्कार के दौरान सभी 205 रिक्रूट आरक्षियों शारीरिक एवं बौद्धिक कौशल प्रर्दशन उच्चकोटि का रहा।
सभी 205 रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण के उपरांत उनके अन्तः एवं वाह्य बिषयों की परीक्षाओं को संपन्न कराया गया है, इन सभी परीक्षाओं में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की पासिंग आउट परेड दिनांक 12/07/2022 को होना प्रस्तावित है ।
रिक्रूट आरक्षियों के साक्षात्कार के दौरान प्रतिसार निरीक्षक झाँसी श्री चन्द्र भूषण पाण्डेय, आरटीसी प्रभारी श्री राम नरेश राजपूत एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।