बिहार के गोपालगंज में क्रिकेट विवाद में अंकित नाम के युवक की हत्या कर दी गई। अंकित NCC कैडेट था और वह फरवरी में इंटर का परीक्षा देने वाला था।
बिहार के गोपालगंज जिले के बसडीला गाँव में कट्टरपंथी मुस्लिम भीड़ ने सब्जी खरीदने गए अंकित नाम के युवक की शुक्रवार (27 जनवरी, 2023) शाम को चाकू मार कर हत्या कर दी थी।
मृतक के पिताजी के अनुसार, मस्जिद के पास तीन अन्य युवकों से उनके गाँव का नाम पूछकर तेज हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया था। इनमें से एक हालत नाजुक है।
मृतक अंकित डीएवी स्कूल में पढ़ता था और वह NCC का कैडेट था। फरवरी में उसकी इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा थी। अंकित का सपना था कि वह इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने के बाद ITI करके विदेश कमाने जाएगा।
इस मामले में अंकित के पिता मोहन प्रसाद ने शहादत मियाँ, समशेर मियाँ, सोनू मियाँ, आरिफ मियाँ, मुन्ना मियाँ, सोनू मियाँ, आदिल अली, सुभान अहमद, अहमद अली और दिलशाद अली पर एफआईआर दर्ज करवाया है। उन्होंने हमले में महिलाओं समेत 30-35 लोगों के शामिल होने की बात कही है।
घटना के बाद शनिवार (28 जनवरी 2023) को पोस्टमार्टम कराकर शव जैसे ही गाँव में पहुँचा लोग आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे। मृतक के परिजन शव को सड़क पर रखकर कर प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान आरोपित पक्ष द्वारा मृतक के परिजनों और पुलिस पर पथराव कर दिया गया। हमले में कुछ पुलिस वालों को चोट लगी है। स्थिति को सँभालने के लिए पुलिस को बल का प्रयोग और हवाई फायरिंग करनी पड़ी।
पथराव में तीन पुलिसकर्मियों को चोट आई थी। डीएम नवल किशोर चौधरी और एसपी स्वर्ण प्रभात ने इलाके में फ्लैग मार्च कर लोगों से शांति रखने की अपील की है। डीएम ने कहा कि पुलिस दोषियों को भी लगातार कार्रवाई के लिए छापेमारी कर रही है। गाँव में जो बाहरी लोग हैं, उन्हें 15 मिनट के अंदर खाली करने का आदेश दिया गया।
स्थिति को देखते हुए गाँव के ज्यादातर संदिग्ध भूमिगत हो गए हैं। वहीं, उनके घर की महिलाएँ भी गायब हो गई हैं और माना जा रहा है कि वे अपने रिश्तेदारों के यहाँ चली गई हैं। हालात को देखते हुए इलाके में कई थानों की पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया है।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कुछ दिन पहले क्रिकेट खेलने के दौरान पसरमा गाँव के अंकित कुमार और उनके दोस्तों का बसडीला गाँव के मुस्लिम युवकों के साथ विवाद हुआ था। हालाँकि, विवाद पंचायत स्तर पर सुलझा लिया गया था। शुक्रवार (27 जनवरी 2023) को अपने दोस्तों के साथ बसडीला बाजार से लौट रहा था।
अंकित और उसके दोस्तों को देखकर बसडीला गाँव के मुस्लिम युवकों ने मस्जिद के पास उन्हें घेर लिया और गाली-गलौज करने लगे। देखते-देखते विवाद बढ़ गया और चाकूबाजी होने लगी। आरोप है कि कट्टरपंथी मुस्लिम भीड़ ने दोस्तों के गाँव का नाम पूछ कर उन पर हमला कर दिया। इस हमले में अंकित और उसके दोस्त बुरी तरह घायल हो गए। इलाज के दौरान अंकित की मौत हो गई।
पसरमा गाँव के ही हरिओम, चंदन कुमार और शिवम कुमार इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हरिओम की हालत नाजुक बताई जा रही है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद यूपी के गोरखपुर रेफर कर दिया गया है।