गया जिले के चंदौती प्रखंड के कोरमा पंचायत में सरकार के द्वारा चलाई गई नल जल योजना के बाद भी लोगों को पानी नसीब नहीं हो रहा है। चंदौती प्रखंड में पिछले 2 महीनों से नल जल का मोटर खराब पड़ा है। जिसके कारण लोगों को पानी की एक बूंद नसीब नहीं हुई है और इसको लेकर शिकायत करने के वाद भी phd का कोई अधिकारी आता हैं और मोटर बनाने के लिए ले तो जाता हैं किंतु फिर महीनों तक दिखाई ही नहीं देता हैं।
दरअसल, यह मामला गया के चंदौती प्रखंड क्षेत्र के कोरमा गांव का मामला है। यहां पर ग्रामीण इन दिनों पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। पीएचडी विभाग के द्वारा लगाई गई नल जल योजना की मोटर पिछले दो महीनों से खराब है। लेकिन अभी तक किसी भी अधिकारी ने कोई भी ध्यान नहीं दिया है। जिसके कारण ग्रामीणों को घर से दूर कोरमा पहाड़ और गांव से बाहर जाकर पानी भरने को मजबूर हैं।
2 महीनों से खराब है मोटर
ग्रामीणों ने बताया कि पानी लाने में लगभग आधा दिन निकल जाता है। घर के बाकी कामों में परेशानी होती है। पानी की किल्लत को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि वह लोग दो से तीन दिनों तक नहाते नहीं है।
वहीं, ग्रामीण ने आगे बताया कि पानी के लिए सुबह होते ही पानी लाने के लिए लोग बाल्टी लेकर पहाड़ और मंदिर पहुंच जाते हैं। जिसके कारण रोज मजदूरी के लिए देर हो जाती है। उन्होंने बताया कि गांव में पानी की बहुत किल्लत है। ग्रामीण इस संबंध में शिकायत दर्ज करवा चुके हैं। इसके बाद भी अधिकारियों के द्वारा कोई phd का अधिकारी आता हैं, मोटर लेकर जाता हैं उसके वाद दिखाई नही देते। ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द नल जल की योजना का पानी शुरू हो ताकि लोगों को पानी के लिए दूर दूर तक न जाना पड़े। क्योंकि न होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।