जेसीआई झांसी मनस्विनी द्वारा व्रक्षारोपण

 

आज जेसीआई झांसी मनस्विनी द्वारा अटल एकता पार्क में चार्टर अध्यक्ष रजनी गुप्ता तथा अध्यक्ष रजनी वर्मा की संयुक्त अध्यक्षता में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।।आज अटल पार्क में सदस्यों द्वारा 5 पीपल के 2 आम के एक अनार का और दो जामुन के पेड़ लगाए गए।।
चार्टर अध्यक्ष रजनी गुप्ता ने कहा कि पर्यावरण को बचाना और उसे बेहतर बनाने में वृक्षों की अहम भूमिका है।।

पेड़ हमें स्वच्छ वायु तो देते ही हैं लेकिन उसके साथ साथ हमें फल फूल और जीवन रक्षा के लिए औषधि भी देते हैं।। इस बार हमारी कोशिश यही है कि हम पीपल के साथ-साथ फलों के वृक्ष भी ज्यादा से ज्यादा लगाएं।। इस तरह से पर्यावरण संतुलन बनाए रखने से हमारे जीवन की गुणवत्ता बरकरार रहेगी।।
कार्यक्रम में चार्टर अध्यक्ष रजनी गुप्ता, रजनी वर्मा ,अंजलि त्रिपाठी, निधि नगरिया, प्रभा सराओगी, निशा गोयल, मधु गोयल ,अलका मित्तल, राधा अग्रवाल, पल्लवी चतुर्वेदी, राम श्री बरसैंया इत्यादि मौजूद रहे।।
सचिव अंजलि त्रिपाठी ने कार्यक्रम के पश्चात सभी का आभार व्यक्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *