झाँसी नगर में निकली श्रीजी की भव्य रथयात्रा


● नगर में निकली श्रीजी की भव्य रथयात्रा
● प्रभु भक्ति में जमकर झूमें श्रद्धालु
● दस दिनों तक उपवास करने वाले तपस्वी श्रावकों का हुआ सम्मान
● जिनालय का निर्माण कराना सबसे बड़ा पुण्य: विभाश्री माताजी

झाँसी: पर्युषण दसलक्षण धर्म के उपरांत प्रतिवर्ष की भांति श्रद्धालुओं ने श्री १००८ पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कटरा बाजार से श्रीजी की भव्य रथयात्रा निकाली गई बैंड बाजों के साथ निकली शोभायात्रा में प्रभु की भक्ति में समस्त श्रद्धालु जमकर झूमें।
शोभायात्रा नगर के मुख्य बाजारों से होकर कटरा बाजार स्थित श्रमण संस्कृति भवन (सन्त भवन) के समीप बने भव्य पण्डाल में धर्मसभा के रूप में परिवर्तित हो गई।जहाँ पूज्य गणिनि आर्यिकारत्न विभाश्री माताजी ने अपनी वाणी से कहा कि एक व्यक्ति वह है जो जिनालय के निर्माण के लिए अपने धन का दान करता हैं और एक व्यक्ति वह हैं जो धर्मस्थलों में लूट करके नरक निगोद की यात्रा की तैयारी करता हैं।इस तरह के सामाजिक सामुहिक धार्मिक आयोजन समाज के प्रत्येक वर्ग को एक दूसरे से जोड़ते हुए समाज मे वात्सल्य का माहौल स्थापित करते है। जो श्रावक आज उपवास व्रत आदि की तपस्या करते हैं वो भविष्य में साधु बनकर समता पूर्वक मरण कर स्वर्ग व भोगभूमि का मार्ग प्रशस्त करते हैं।

इस अवसर पर प्रातःकाल की बेला में पर्युषण पर्व के अवसर पर दस उपवास करने के लिए संघस्थ आर्यिका संघ के कर कमलों में जापमाला एवं शास्त्र भेंट सहित संजय सिंघई,ब्रह्मचारी राकेश जैन,ब्र.कांक्षी दीदी, सूरत, मनोज सिंघई,आलोक जैन विश्वपरिवार,दिव्यांश जैन,शुभम जैन,अमन जैन,एड.पवन जैन,रंजना जैन,अर्चना जैन,पूजा जैन,प्रिया जैन गुदरी,वंदना चौधरी,कविता चौधरी आदि का तिलक लगाकर शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, पंचायत अध्यक्ष अजित जैन,मुख्य संयोजक राजीव जैन ‘सिर्स’,कनिष्ठ उपाध्यक्ष वरुण जैन ने तपस्वियों का सम्मान करते हुए अपने विचार व्यक्त किये।

इस अवसर पर समाजसेवी जिनेन्द्र सर्राफ,मनोज अछरौनी,कमल जैन,जितेन्द्र चौधरी,सुनील जैनको,खुशाल जैन,गौरव जैन नीम,अलंकार जैन,यश सिंघई,दीपांक जैन,दीप्ति जैन,मनीषा सिंघई, नेहा जैन,स्वाति जैन,रजनी जैनको,सारिका सिंघई आदि सैंकड़ों श्रद्धालु शामिल रहें। कार्यक्रम का संचालन सौरभ जैन सर्वज्ञ एवं आभार गौरव जैन नीम ने व्यक्त किया।
वहीं वार्षिक कलशाभिषेक समारोह में पंचायत कार्याध्यक्ष युथुप जैन पिंकी, डॉ प्रमोद जैन, अशोक लाला, सुभाष जैन बिजली,नरेश जैन मल्लन,शरद जैन,आशीष जैन,अशोक रतनसेल्स,अनूप जैन पत्रकार,दिनेश बक्सा, रविन्द्र जैन रेल्वे, शिरोमणि जैन,मुकेश जैन,आशीष जैन माची,अखिल जैन,राजीव जैन रानू,अमित जैन पिंटू,पारस जैन,जितेंद्र जैन,विवेक भगतजी,राहुल जैन,अर्पित जैन,शुभम जैरी,मासूम जैन,अनूप जैन सनी,मयंक जैन,रवि जैन आदि उपस्थित हुए
कार्यक्रम का संचालन डॉ विनय जैन एवं आभार दिनेश जैन डीके ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *