
शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को दिये महत्वपूर्ण दिशा निर्देश
सर्किल मऊरानीपुर के क्षेत्राधिकारी समस्त थाना प्रभारीगण सहित पुलिस एवं प्रशासन के समस्त अधिकारी गण रहे मौजूद डीएम एवं एसएसपी झाँसी द्वारा सर्किल मऊरानीपुर परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी के संरक्षण का दिया गया संदेश
श्रीमान जिलाधिकारी झाँसी श्री रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी श्री शिवहरी मीना द्वारा संयुक्त रुप से तहसील दिवस के अवसर पर तहसील मऊरानीपुर में उपस्थित होकर जन समस्याओं को सुना गया। प्राप्त शिकायतों में से 01 का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। अन्य शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीम गठित कर स्थलीय निरीक्षण करके मामले का त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
इस दौरान जनपद विकास अधिकारी झाँसी, मुख्य चिकित्साधिकारी झाँसी, विभिन्न विभागों के अधिकारी गण सहित क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर, सर्किल मऊरानीपुर के समस्त थाना प्रभारी गण मौजूद रहे।
तदोपरांत जिलाधिकारी झाँसी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी द्वारा सर्किल मऊरानीपुर परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी के संरक्षण का संदेश दिया गया।