यात्रा के आयोजक संजीव श्रृंगीऋषि एवं संयोजक हेमंत परिहार ने स्थल पर मौजूद निगम के अधिकारियों को वहां की सफाई व्यवस्था के लिए और पुलिस प्रशासन के साथ प्रशासनिक व्यवस्था, बनाई जिससे किसी प्रकार से यात्रा बाधित ना हो उसके लिए भी चर्चा की।
संजीव श्रृंगीऋषि ने बताया कि तैयारी पूर्ण कर ली गई है यात्रा व्यवस्थित चले इसके लिए हर व्यवस्था में 20 – 20 वालेंटियर्स लगाए गए हैं।
यात्रा का ओरछा से रिसाला चुंगी तक 15 स्थानों पर एवं रिसाला चुंगी से सिद्धेश्वर मंदिर तक 38 स्थानों पर भव्य स्वागत होगा।
यात्रा के संयोजक हेमंत परिहार जी ने बताया कि महिलाओं एवं कावड़ के रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा कर लिए गए हैं और रजिट्रेशन बंद कर दिए गए हैं ।
यात्रा में आने वाले सभी चौराहों पर समिति के सभी वालेंटियर्स को यात्रा का मार्ग प्रशस्त करने में लगाए गए हैं।
इस कावड़ यात्रा को लेकर लोग उत्साहित हैं इस भव्य कावड़ यात्रा को देखने के लिए लालायित हैं।
निरीक्षण स्थल पर नीरज सिंह सचिन मिश्रा, आकाश पांडे, कमल शर्मा, गोविंद परिहार, आदि उपस्थित रहे।