नेकी की बात है, तू हाथ आगे तो बड़ा, तुझे खींचने खुदा खुद आएगा’

नेकी की बात है, तू हाथ आगे तो बड़ा,
तुझे खींचने खुदा खुद आएगा’ ।

इस पंक्ति के महत्व को समझते हुए संस्था उम्मीद रोशनी की ने आज फिर एक नेकी के कार्य को अंजाम दिया । एक नन्हा सा बालक अयान,उम्र 8 बर्ष निवासी काशीराम कॉलोनी महोबा । छोटी सी उम्र में दिल की गम्भीर बीमारी से संघर्ष कर रहे अयान के पिता शहाबुद्दीन पेशे से दर्जी हैं । परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है । झाँसी के सोनू सूद कहे जाने वाले, पुलिस कर्मी जितेंद्र यादव एवं नेकी के कार्यों से नित नई फेहरिस्त बनाने वाली उनकी संस्था उम्मीद रोशनी की को जब किसी माध्यम से अयान की बीमारी का पता चला तो इस नन्हे से फूल को बचाने के लिए शुरू हुआ ‘प्रयास’ जो कि संस्था का मूल मंत्र है ।

 

संस्था द्वारा पूर्व में भी दिल की बीमारी से संबंधित ऐसे कई नन्हे मासूम बच्चों का ऑपरेशन मुंबई में करवाया गया है । आज अयान को उसके परिजनों के साथ सकुशल झाँसी से मुंबई के बाड़िया अस्पताल में इलाज के लिए, मासूम का हौसला बढ़ाते हुए झाँसी से रवाना किया गया । अयान एवं उसके परिजनों को मुंबई जाने का इंतज़ाम संस्था द्वारा किया गया एवं उसके इलाज में खर्च होने वाले खर्चे का वहन संस्था करेगी । आज झाँसी रेलवे स्टेशन पर संस्था के पदाधिकारियों ने दस हज़ार की आर्थिक मदद अयान के परिजनों को सौपते हुए नन्हे अयान को गणेश जी प्रतिमा भी सोंपी । जल्द अयान का ऑपरेशन हो और मासूम सकुशल अपने घर मुस्कराता हुए लौटे ऐसी प्रार्थना संस्था के पदाधिकारियों ने विघ्नहर्ता श्री गणेश जी के चरणों मे की इस अवसर संस्था के विजय हयारण सुरेंद्र खाती संदीप कंचन राजेश शर्मा राजू भैया अब्दुल निज़ाम खान अभिनाश कुशवाहा दीपक राय निक्की दीवान आदि अंत में सभी का आभार संस्था अध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव ने व्यक्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *