झाँसी / बरूआसागर -: कला एवं संस्कृति को समर्पित राष्ट्रीय संस्था – कलार्पण की प्रांतीय बैठक बरूआसागर के शिवी विवाहघर में आयोजित हुई। बैठक में कानपुर – बुन्देलखण्ड प्रांत के बाँदा, महोबा, उरई, झाँसी आदि स्थानों से कार्यकर्त्ताओं एवं अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक को सम्बोधित करते हुए कलार्पण के केंद्रीय महामंत्री धनंजय सिंह ने इस अवसर पर कहा – भारतीय समाज में कलाओं का हमेशा से महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है। वर्तमान समय की विसंगतियों के कारण हमारी ललित कलाएँ समृद्ध हों, उसके लिए कलार्पण काम कर रही है। प्रांतीय अध्यक्ष दिगम्बर नारायण तिवारी ने सभी प्रांतीय अधिकारियों एवं जिला कार्यकारिणी के अधिकारियों से आग्रह किया कि वे अपने जिलों की ईकाईयों को मजूबत बनाते हुए आगामी कार्यक्रमों की संरचना करके प्रान्त को अवगत कराएं।
बैठक के दूसरे सत्र में प्रांतीय महामंत्री शिवतनय श्रीवास्तव ने प्रत्येक जिले में ईकाईयां गठित करने के लिए मण्डल संयोजकों से आग्रह किया। बैठक में केंद्रीय उपाध्यक्ष डॉ० शिवप्रसाद सिंह, प्रांतीय संरक्षक डॉ० रवि कनकने, प्रांतीय साहित्य प्रमुख डॉ० रामशंकर भारती, प्रांतीय लोककला प्रमुख जगप्रसाद तिवारी, प्रांतीय मंत्री अनीता तिवारी, प्रांतीय सह महामंत्री प्रदीप कुमार पांडेय, मंडल संयोजक श्याम शरण नायक ने भी बैठक को संबोधित किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुरेंद्र विश्वकर्मा, जिलामंत्री गिरजाशंकर कुशवाहा कुशराज, जिला महामंत्री डॉ० आरसी वर्मा, दीप्ति राठौर, मीनू राजावत, रजनी अग्नेकर, रेणुका चौहान, मीडिया प्रभारी चेतन ओझा सहित जिला एवं प्रांतीय कार्यकारिणी के अनेक कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
बैठक के अंत में सभी के प्रति आभार प्रांतीय सह महामन्त्री प्रदीप कुमार पांडेय ने व्यक्त किया।