बल्लारपुर.पिछले एक सप्ताह से चल रही बारिश के चलते जनता की जान आफत में पड़ गई है. नदी, नाला, तालाब लबालब भर चुके हैं. पानी खेतों से होते हुए रिहायशी इलाकों में घुसने लगा है. जिसकी वजह से प्रभावित नागरिकों को राहत केंद्रों का सहारा लेना पड़ रहा है. कई गांवों का संपर्क शहरों और आसपास के गांवों से टूट गया है. वाहन चालक बारिश में रास्ते में फंसे पड़े हैं.
इस गंभीर स्थिति को देखते हुए राजनीतिक दल बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर लोगों का हाल-चाल जान रहे हैं. बल्लारपुर में बारिश से सबसे अधिक प्रभावित किल्ला व सिद्धार्थ वार्ड है. परिसर के करीब 135 लोगों को जनता सिटी ब्रांच में आश्रय दिया गया है. गत रात को जमकर बारिश हुई, अधिकारियों को स्थिति की गई है.
दिन में थोड़ी राहत मिली किन्तु पर निरंतर नजर रूक रूककर रिमझिम बारिश होती रही. बुधवार को राजुरा पुल बंद हो गया था.
आज शहर के गोल पुलिया में पानी घुस गया. जिससे यह मार्ग बंद हो गया. इसी प्रकार कई मकानों में पानी घुस गया. पीड़ितों को जनता स्कूल में रखा गया है. नगर परिषद की ओर से उनके लिए चाय, नाश्ता एवं भोजन की व्यवस्था की गई हैं. क्षेत्र के सांसद बालू धानोरकर ने आज बल्लारपुर का दौरा किया. उन्होंने प्रभावित इलाकों व राहत केन्द्र में जाकर लोगों से बातचीत की पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विश्राम गृह में बैठक की.
रखकर किसी भी स्थिति में जान हानि न होने देने का आदेश दिया. इस समय एसडीएम डॉ. दिप्ती सूर्यवंशी, तहसीलदार विजय राईंचवार, न.प. मुख्याधिकारी विजय देवलीकर, स्वास्थ्य अधिकारी मेश्राम, थानेदार उमेश पाटिल आदि उपस्थित थे. भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष आशिष देवतले ने गणपति वार्ड व किला वार्ड का दौरा किया.
वहीं विधायक सुधीर मुनगंटीवार फैन क्लब ने राजुरा पुलिया के पास कल से फंसे ट्रक चालकों में चाय नास्ता का वितरण किया. नगर परिषद द्वारा राहत व बचाव की पुख्ता व्यवस्था