झांसी महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत इंजी0 अमित सिंह जादौन जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में भाजयुमो द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 126लोगों ने रक्तदान किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झाँसी ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा ,मुकेश मिश्रा जिलाध्यक्ष भाजपा, रवि शर्मा सदर विधायक द्वारा रक्तदान शिविर का विधिवत शुभारंभ किया
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं एवं रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाते हुए अनुराग शर्मा ने कहा कि रक्तदान किसी के जीवन का प्राणदान होता है प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम रक्तदान अवश्य करना चाहिए और दूसरे लोगों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए युवा साथी इसमैं ज्यादा से ज्यादा सहभागिता करें क्योंकि आपके द्वारा किये गए रक्तदान से किसी जरूरतमंद के जीवन का संकट टाला जा सकता है,मुकेश मिश्रा ने कहा जिस उत्साह और हौंसले के साथ युवाओँ ने रक्तदान किया है वह प्रसंशा के योग्य है और दूसरे लोगों के लिए प्रेरणा देने वाला है।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य नरेंद्र सेंगर ने सभी को रक्तदान से जुड़ी महत्पूर्ण जानकारियां दी।
इस अवसर पर रामनरेश तिवारी, राजीव सिंह पारीछा, आरपी निरंजन,शिशुपाल सिंह विधायक, ,,पवन गौतम,संतोष सोनी,अखिलेश गुप्ता,अमित साहू,नंदकिशोर भिलवारे, डा पुष्पेंद्र भदौरिया, मनमोहन गेडा, मन्नी सरदार,मनोज गुप्ता नागेंद्र पाल ,रवि राजपूत कार्यक्रम संयोजक,चेतन ओझा,मुकुल द्विवेदी,,अनिल सेन, डा एम एल आर्या, डा मयंक सिंह ,डा विकास गोयल, डॉ कपिल,डॉ रेनु सहाय,डॉ पल्लवी, डॉ छाया ,गौरव तिवारी,सौरभ बाजपेई,राहुल तिवारी,प्रणय अग्रवाल,अमन राय लकी,मंगलम दुबे, अमित खटीक, विनय प्रताप सिंह,दिव्यांश पाखरे ,अंकित भार्गव,विकास सहगल,शुभम दीखित, अनिकेत परिहार,हिमांशु नगरिया, अखिल चौहान,सोमेश शिवहरे, मोनू बाल्मीकि, महेंद्र दांगी,विक्की राजपूत, विशाल राय, आदर्श राय,अभिषेक त्रिपाठी,आशीष मुखरैया,अनुज द्विवेदी,,रियांशु मुखरैया, सहित समस्त भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
संचालन रवि राजपूत ने एवं आभार इंजी0 अमित सिंह जादौन ने व्यक्त किया।