झाँसी। मदरसा एजुकेशन ई-लर्निंग ऐप का प्रशिक्षण सोमवार को मदरसा इस्लामिया जामा मस्जिद निस्वां (मिनी आईटीआई ) बाहर दतिया गेट में आयोजित किया गया। इस दौरान प्रशिक्षण आज़ाद सिंह ने दिया । जिसका का लोकार्पण जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विपिन कुमार यादव एवं उपनिदेशक मो तारिक ने संयुक्त रूप से किया गया। इस दौरान मदरसे के शिक्षकों को मदरसा एजुकेशनल लर्निंग एप का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम से पूर्व महारानी लक्ष्मी बाई का स्मृति चिन्ह मोमेंटो देकर व माला पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया।
मदरसा एजुकेशनल ई-लर्निंग एप एप्लिकेशन के लॉन्च के दौरान जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने कहा, कि ऐप के माध्यम से मदरसा बच्चों को पढ़ाई के लिए सुविधा उपलब्ध कराना है, साथ ही हर किसी को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना भी है। खासकर वैसे बच्चे जो अभावग्रस्त हैं दरअसल, मदरसा में पढ़ने वाले बच्चों को समाज की मुख्यधारा (मदरसा आधुनिकीकरण योजना) से जुड़ने में दिक्क्तें आती हैं। उपनिदेशक अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ बोर्ड मो तारिक ने कहा यूपी सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम से मदरसा शिक्षा में बड़े परिवर्तन होगे जिससे पडने वाले छात्र छात्राओं को अब पढ़ाई के परंपरागत तरीके के अलावा मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता से भी अपनी पढ़ाई जारी रख सकेंगे। इस अवसर पर संजय सिंह वक्फ इंपैक्टर, प्रधानाचार्य तजम्मुल हुसैन, मौलाना इदरीस, मौलाना याकूब, सोहेल अरशद, मो आरिफ खान, दीपक , अमीरूल हसन, मौलाना रफि, मो नाजिम, फिरोज, पं0 शिवाकांत , श्रीमती अर्चना, कदीम अहमद, अशरफ अली, मो कामरान, एजाज, अफजाल, परवेज, शाकिर, मौलाना मोहसिन सहित अन्य मदरसों के अध्यापक मौजूद रहे। संचालन अलीम अहमद खान ने किया आभार प्रबंधक लियाकत अली खान ने व्यक्त किया।