मॉडर्न टाउन में डिवाइन दिवाज द्वारा हुआ भव्य दिवाली धमाके का आयोजन भाजपा से कई दिग्गज नेताओं ने की शिरकत

दिल्ली के जी.टी करनाल रोड स्थित इनविटेशन बैन्क़ुएट में हुआ डिवाइन दीवास महिला क्लब का शुभारंभ l महिला सशक्तिकरण और समाज में महिलाओ की बराबर की हिस्सेदारी और उनके सम्मान को आगे ले जाने के लिये इस सामाजिक क्लब का गठन किया गया है जिसको गठित करने मे प्रमुख भूमिका चेयरपर्सन कमलेश नरूला ,अध्यक्ष श्वेता शर्मा (एडवोकेट) एवं महासचिव दर्शना राजपूत ने निभाई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन विजय साँपला, चाँदनी चौक से सांसद एवं लोकसभा सदस्य एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री व स्वास्थ्य मंत्री भारत सरकार डा.हर्ष वर्धन ,पूर्व सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री और गांधी स्मृति के वाईस चेयरमैन विजय गोयल, अध्यात्मिक गुरु कथा वाचक अजय भाई जी, भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय मंत्री अल्का गुर्जर, भाजपा दिल्ली की महिला मोर्चा की अध्यक्ष योगिता सिंह ,पूर्व निगम पार्षद सीमा गुप्ता प्रमुख रहे l कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर सत्य भूषण जैन संजय राणा सहित कई गणमान्य नागरिक रहे।


इस कार्यक्रम की असली रौनक थी सामाजिक क्लब डीवाईन दीवास की प्रबंधन समिति कि समस्त महिला सदस्या जिन्होंने इस शुभारँभ में बढ चढ़ कर हिस्सा लिया l
इस अवसर पर सभी को मुफ़्त उपहार,वाउचर्स,लक्की ड्रा, बेस्ट ड्रेसड एवं बेस्ट दम्पति अवार्ड, डान्स कम्पीटीशन, बेस्ट डान्सिन्ग कपल, बेस्ट सोलो डान्स, कपल और सोलो रेम्प वाक, नेल आर्ट्स तथा अन्य मनोरंजन से भरपूर गतिविधियो के साथ फिज़ा एन्टरटेनर्स द्वारा रंगारंग गीतो भरी शाम का भी आयोजन हुआ l

साथ ही स्वादिष्ट स्नैक्स एवं लेविश डिनर का प्रबंध भी काबिले तारीफ़ रहा l
कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में एडवोकेट इक्रान्त शर्मा, समाज सेवी निर्भय नरूला, युवा शक्ति के प्रतीक रक्षित एवं सात्विक शर्मा की भूमिका सराहनिय रही l

इस क्लब की प्रधान एडवोकेट श्वेता शर्मा ने बताया की डीवाईन दीवास सामाजिक क्लब आने वाले समय में मनोरंजन के साथ निष्काम सेवा के कार्य, जरूरतमदों की मदद, मानव सेवा, सामाजिक कुरुतियाँ को दूर करते हुए और महिलाओ को और प्रबल बनाने मे प्रमुख भूमिका निभायेगा l
चेयरपर्सन कमलेश नरूला ने सभी मैनेजिंग कमेटी की सदस्यों का कोटि कोटि धन्यवाद करते हुए कहा की हम भविष्य में भी इसी प्रकार से इस डीवाईन दीवास परिवार का विस्तार करते हुए महिलाओ के मनोरंजन के साथ साथ सेवा कार्यो को निरंतर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *