स्वतन्त्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर “आजादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत चलाए जा रहे “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रमों के क्रम में मा0 केन्द्रीय राज्य मंत्री, श्रीमान डी.आई.जी. झांसी, डी.एम. झांसी एवं एस.एस.पी. झांसी द्वारा यू0पी0 112 वाहनो के तिरंगा मार्चपास्ट को रिजर्व पुलिस लाइन झांसी से रवाना किया
यू0पी0 112 मार्चपास्ट रिजर्व पुलिस लाइन झांसी से प्रारम्भ होकर टोल प्लाजा रक्सा पर सम्पन्न हुआ
क्षेत्राधिकारी सदर एवं यू0पी0 112 प्रभारी द्वारा टोल प्लाजा रक्सा पर समस्त पुलिस बल व टोल प्लाजा कर्मियों के साथ राष्ट्र ध्वज फहराया गया
क्षेत्राधिकारी सदर एवं यू0पी0 112 प्रभारी द्वारा टोल प्लाजा पर टोल प्लाजा कर्मियों को मिष्ठान एवं उपहार भेट किये
आज दिनांक 14.08.2022 को स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाठ के अवसर पर मनाए जा रहे “आजादी का अमृत महोत्सव” के उपलक्ष्य में “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के क्रम में लोगों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करने व हर घर राष्ट्रध्वज फहराने हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मा0 केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री भानू प्रताप वर्मा, पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झांसी श्री जोगेन्द्र कुमार, जिलाधिकारी झांसी श्री रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी श्री शिवहरी मीना महोदय द्वारा यू0पी0 112 वाहनो के तिरंगा मार्चपास्ट को रिजर्व पुलिस लाइन झांसी से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
तिरंगा मार्चपास्ट का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी सदर श्री अवनीश गौतम व प्रभारी यू0पी0 112 श्री जगदम्बा प्रसाद द्वारा किया गया। तिरंगा मार्चपास्ट में यु0पी0 112 के 25 वाहनों पर सवार करीब 100 पुलिस कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जो रिजर्व पुलिस लाइन झांसी से इलाईट चौराहा, सीपरी बाजार होते हुए सिजवाहा तिराहा से रक्सा टोल प्लाजा पर सम्पन्न हुआ।
रक्सा टोल प्लाजा कार्यालय पर क्षेत्राधिकारी सदर श्री अवनीश गौतम एवं यू0पी0 112 प्रभारी श्री जगदम्बा प्रसाद द्वारा समस्त पुलिस बल व टोल प्लाजा कर्मियों के साथ राष्ट्र ध्वज फहराया गया तथा टोल प्लाजा कर्मियों को मिष्ठान एवं उपहार भेट किये गये। तिरंगा मार्चपास्ट के दौरान बज रहे देशभक्ति गीतों से सम्पूर्ण वातावरण राष्ट्रप्रेम में ओत प्रोत हो गया।