श्रावण मास में कांवरियों का जत्था दूर दराज से जल लेकर भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करने के लिए पैदल ही पूरे महीने आता है। इस दौरान प्रशासन द्वारा भी कावड़ियों के लिए कोई परेशानी ना हो इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। तो वही पिछले 2 वर्षों में कोरोना की वजह से कावड़ यात्रा नहीं निकाली गई थी। लेकिन इस बार भोले के भक्तों द्वारा कावड़ यात्रा बड़े ही धूमधाम के साथ निकाली जा रही है।
रविवार की शाम पत्रकार शिवम विश्वकर्मा की स्मृति पर एक कांवरियों का जत्था ओरछा के लिए रवाना हुआ। जो मऊरानीपुर के सुखनई नदी से डीजे की धुन पर थिरकते हुआ ओरछा के लिए रवाना हुआ। ओरछा पहुंचकर सुबह ब्रह्म मुहूर्त में जल लेकर मऊरानीपुर स्थित केदारेश्वर धाम पर भगवान भोलेनाथ के मंदिर में जलाभिषेक करेंगे। इस दौरान आकाश सागर, आकाश कुशवाहा, रोहित विश्वकर्मा, दुश्मन, फरीद , जितेंद्र, अभिषेक पाठक, राजीव दीक्षित, गजेंद्र सिकरवार, दीपक सैनी, सुशील, कन्हैया, सहित दर्जनों कावड़िया मोजूद रहे।
वह इस दौरान मऊरानीपुर कोतवाली का पुलिस बल भी कावड़ यात्रा के आगे आगे मौजूद रहा।