सरसों का बाबा जी ब्रांड तैल बन्द होने पर लटकने लगी तलवार,मिलावट खोरी का लगा इल्जाम

 

आज दिल्ली सरकार,के मयूर भवन आठवीं मंजील पर सरसों तेल में मिलावट खोरी की तत्काल प्रभाव से रोकथाम करने व राजधानी ऑयल मिल्स और पैकर्स एसोशिएशन के अध्यक्ष इन्द्र अग्रवाल व बाबाजी ब्रांड के प्रबंधक मयंक अग्रवाल,सुनीता अग्रवाल द्वारा खुद मिलावट करने व मिलावट खोरी को संरक्षण व बढ़ावा देने के विरोध में अटल जन शांति पार्टी ने एक ज्ञापन दिया और कानूनी कार्यवाई करने की मांग की वही बम बम महाराज ने कहा की हम मांग करते है इस मिलावट खोरी असफल सरसों तेल ब्रांड कंपनी को सील करें और उसके प्रबंधक इन्द्र अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल सहित अन्य तेल कंपनी प्रबंधकों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कारवााई करें।


उन्होंने ये भी कहा अगर एक सप्ताह के अंदर कार्यवाही नही होती तो आज का प्रतिनिधिमंडल कल का हजारों उपभोक्ताओं के शैलाव के साथ मयूर भवन पर धरना प्रदर्शन,करेंगे और भूख हड़ताल करने के लिए विवश होंगे। और प्रशासन यदि मिलावट खोर कंपनी के विरूद्ध कारवाई नहीं करती है तो वाध्य होकर उपभोक्ताओं के द्वारा अटल जनशक्ति पार्टी के नेतृत्व में बाबा जी ब्रांउ सरसों तेल कंपनी पर सहित सभी मिलावट खोर सरसों तेल कंपनी पर धरना प्रदर्शन भूख हड़ताल करेंगे जिसकी प्राथमिक शुरूआत बाबा जी ब्रांड सरसों तेल कंपनी फैक्ट्री पर से किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *