दिनांक 28/09/2022 को सीनियर रेलवे इंस्टीटयूट मैदान पर खेले जा रहे रेल कर्मचारियों की अन्तरविभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि वरिष्ठ मण्डल विधुत अभियंता ओपरेशन श्री अनुप्रिय गौतम जी एवं वरिष्ठ मंडल विधुत अभियंता सामान्य श्री रघुनाथ सिंह रहे जिनका स्वागत रेल संस्थान सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्वत ने बुके देकर उनका स्वागत किया। उसके उपरान्त मुख्य अतिथि ने खेले जाने वाले पहले मैच के खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत करायी। आज खेले गये पहले मैच में लोको रनिंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 15 ओवरो में 9विकेट खोकर 117रन बनाए जिसमें शेर सिंह ने मात्र 20 गेंदों पर 6 छक्कों की सहायता से 55 रन बनाए। इलैक्ट्रिक जनरल की ओर से नागेन्द्र ने 2 विकेट लिए।जबाब में इलैक्ट्रिक जनरल ने एक गेंद शेष रहते हुए 7 विकेट खोकर 118 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। जिसमें मनीष देव ने 37 गेंदों पर 48 रन का योगदान दिया। नवीन सिंह और शुभम राठौर ने 2, 2 विकेट लिए इस मैच के अंपायर सुनील पाठक और जयप्रकाश रहे
दूसरे मैच के मुख्य अतिथि उप मुख्य विधुत इंजीनियर श्री नितिन कुमार गुप्ता जी रहे। दूसरा मैच इलैक्ट्रिकल वर्कशाप और स्टोर इलैवन के बीच हुआ। इलैक्ट्रिक वर्कशाप ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 103 रन बनाए जिसमें समय सिंह द्वारा 28 गेंदों पर 43 रन का योगदान दिया। स्टोर इलैवन की ओर से निर्मल पाल ने 4 विकेट लिए।जबाब में स्टोर इलैवन 8 विकेट पर 93 रन ही बना सकी। जिसमें संजय पटेल ने 28 रन का योगदान दिया। त्रिलोक सिंह ने 3 विकेट लिए इस मैच के अंपायर अभिषेक शर्मा एवं पवनदीप सिंह रहे तीसरे मैच मेडिकल और RPF के मध्य हुआ जिसमें मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्री रविन्द्र प्रसाद रहे । RPF की टीम ने पहले खेलते हुए 8 विकेट खोकर 138 रन बनाए। जिसमें अमित मिश्रा ने 5 छक्कों की सहायता से 42 रनों का योगदान दिया। शैलेन्द्र शंज्ञा ने 2 विकेट लिए।जबाब में मेडिकल की टीम 82 रन ही बना सकी ।
RPF की ओर से नवल किशोर ने 4 विकेट लिए।मैच के अम्पायर अनिरुद्ध यादव व नीरज वर्मा रहे ।
इस दौरान मोहम्मद सईद ,बृजेन्द्र यादव, दीपक जायसवाल , शरीफ खान, अजमत सिददीकी, मुकेश यादव, , अभिषेक रायकवार, गौरव सेंगर, जितेन्द्र रायकवार उपस्थित रहे।