चंडी, दुर्गा…और मां काली…ये सभी रूप देवीयों के है…और इस कलयुगी दौर में इनकी तुलना हमारे देश उन महिलाओं से की जाती है…जिन्होने पूरे विश्व को अपने नाम का लोहा मनवाया है….21 वीं सदी में जहां पुरूष और महिला कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है….तो वहीं महिला सशक्तिकरण को लेकर भी महिलाओं को हर क्षेत्र के लिए जागरूक किया जा रहा है….फिर चाहे वो खेल हो प्रशासनिक सेवा हो…आज हर क्षेत्र में महिलाएं अपना पर्चम लहरा रही है….इसी कड़ी में बीते दिन यानि की 03 जुलाई को दिल्ली के द ललित होलट में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया….और कार्यक्रम खेल से जुडा था…. इस कार्यक्रम में नार्थ ईस्ट की महिलाओं को समाज में पहचान देने की और ज्यादा जोर दिया गया साथ ही नार्थ ईस्ट फूटबाल लीग जो की 7 जुलाई से शुरू होने जा रही उसका उद्घाटन किया। कार्यक्रम में कई मशहूर हस्तियां मौजूद रही जिनमे बॉलीवुड सलेब्रिटी के साथ साथ खेल जगत के भी कुछ लोग मौजूद रहे…..
इस कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के तौर पर बॉलीवुड सेलिब्रिटी जीतू वर्मा भी मौजूद रहे.
बता दें कि देश में ये पहली बार हो रहा जब महिलाओं के लिए football league का आयोजन कराया जा रहा है….इसी आयोजन के आनवरण को लेकर ase के चेयरमैन अमिश पठान ने महिलाओं के शशकती करण को लेकर कई अहम बाते कहीं साथ ही इस फुटबॉल लीग के बारे में भी बताया
वहीं स्टार कब्बडी प्लेयर दीपक हूडा ने महिलाओं और उनके स्पोर्ट्स करियर को लेकर कई अहम मुद्दे बताए।
कार्यक्रम में मौजूद सभी हस्तियों का जायदातर यही कहना था लड़को के लिए कई बड़ी बड़ी फुटबॉल लीग आयोजित की जाती है लेकिन लड़कियों के बारे में बहुत कम ही लोग आगे आके बात करते हैं, इसीलिए हमारे समाज के लिए ये बहुत जरूरी है की महिलाओं को भी इस क्षेत्र में बराबर का मौका दिया जाए. अनंतपुरा स्पोर्ट्स इवेंट की तरफ से ये एक सराहनीय पहल है.