एसएसपी झांसी द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में चल रही रिक्रूट आरक्षियों की इंडोर परीक्षा का किया गया आकस्मिक निरीक्षण

परीक्षा ड्यूटी संपन्न कराने में लगे पुलिस अधि0/कर्म0गण को दिये आवश्यक दिशा निर्देश

आज दिनांक 05.07.2022 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी श्री शिवहरी मीना महोदय द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन झांसी में रिक्रूट आरक्षियों की चल रही इंडोर परीक्षा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। महोदय द्वारा आरटीसी रिजर्व पुलिस लाइन में इंडोर परीक्षा से सम्बंधित आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया तथा परीक्षा ड्यूटी सम्पन्न कराने में लगे अधिकारी/कर्मचारीगण का मार्गदर्शन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए।

उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी के कुशल मार्गदर्शन में रिजर्व पुलिस लाइन में प्रशिक्षणरत प्रशिक्षु आरक्षियों को ऑटोमेटिक शस्त्रों, फील्ड क्राफ्ट एवं उच्चकोटि का शारीरिक प्रशिक्षण दिया गया है। आरटीसी रिजर्व पुलिस लाइन झांसी में कुल 205 रिक्रूट आरक्षी आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। प्रशिक्षणरत रिक्रूट आरक्षियों के 6 माह के गहन प्रशिक्षण के बाद अन्तिम परीक्षायें सम्पन्न करायी जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *