प्रखण्ड के ख़ोरी पाकर गोविंद अवस्थित मइया जी कोल्ड स्टोरेज प्रा.ली.मल्टी परपस,को इंडियन बैंक के प्राधिकृत अधिकारियों ने फिजिकल पोजिशन लिया।कोल्डस्टोरेज के मालिक निशक विशुनपुर निवासी अर्जुन कुमार सिंह द्वारा बंधक सम्पति के आधार पर इंडियन बैंक शाखा मढौरा से ऋण लिया हुआ था ।
लिया गया बैंक ऋण की अदायगी नही करने के फलस्वरूप गुरुवार को जिला धिकारी के आदेश के आलोक में इंडियन बैंक के प्राधिकृत अधिकारी रूपेश नंदन द्वारा ऋणी के बंधक परिसम्पत्ति सांकेतिक रूप से अधिकरण करते हुए भौतिक रूप से कोल्स्टोरज पर भौतिक रूप से दखल कब्जा किया गया।जिला धिकारी द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी स्थानीय सीओ मृत्युंजय कुमार,थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी,दो सेक्शन सशस्त्र बल एक लाठी बल व सेक्शन महिला पुलिस बल के मौजूदगी में दखल कब्जा की गई।इस दौरान जोनल ऑफिसर के अधिकारी अभय कुमार,मोहरा ब्रांच के शाखा प्रबंधक रत्न कुमार,एवं वडा रिकवरी के एजेंट बिमल कुमार टीम में मौजूद थे।
बैंक के प्राधिकृत अधिकारी रूपेश नंदन ने बताया कि कोल्ड स्टोरेज के मालिक अर्जुन कुमार सिंह द्वारा बैंक से 7 करोड़ 55 लाख रुपया व ब्याज का अदायगी नही किया गया जिसके फलस्वरूप बैंक करवाई किया।सीओ अंचलाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि बैंक के अधिनस्त हुआ,कोल्ड स्टोरेज बैंक के निगरानी में चलता रहेगा,किसानों द्वारा स्टोर किया गया आलू सुरक्षित रहेगा,समय पर उनके पर्ची के आधार पर उनका आलू बितरण होते रहेगा।बैंक अधिकारियों ने सुबह से ही कोल्डस्टोरेज का सम्पतियों का आकलन करते रहे,इसके सभी कार्यालयों को दंडाधिकारी के उपस्थिति में शील कर दिया गया है।