इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की गौतमबुद्धनगर शाखा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया

 

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की गौतमबुद्धनगर शाखा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया और साथ में फूलो की होली हर्ष और उल्लास से होली पर्व मनाया गया जिसमे गीत और संगीत से समा बाधा गया तथा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस में महिला सदस्यों को सम्मानित किया गया ! इस कार्यक्रम में सीए ज्ञान चंद मिश्रा जी केंद्रीय परिषद,सीए नितिन गुप्ता जी उपाध्यक्ष सीआइआरसी, रीजनल और केंद्रीय परिषद के सदसयगण उपस्थित रहे! श्रीमती संचिता के सौम्या जी,मिस अजिता जैन जी,कंसल्टिंग एडिटर सूर्य समाचार ,मिस ऋचा शर्मा जी मुख्या अतिथिगण मौजूद रही तथा स्मृति चिन्ह से उन्हें सम्मानित किया गया !

 

इस कार्यक्रम में महिला सदस्य श्रीमती मीरा किशोर जी ब्रांच प्रमुख,शिम्पी गेरा जी,प्रीती मेहरोत्रा जी जस्मीन कौर जी,मधुरिका जी,श्रुति गुप्ता जी और महिलाओ को स्मृति चिन्ह से उन्हें सम्मानित किया गया ! यह जानकारी आईसीएआई की गौतमबुद्धनगर शाखा के अधक्ष्या सीऐ श्वेता अग्रवाल जी ने दी इस कार्यक्रम में गौतम बुध नगर की शाखा के अधक्ष्या सीऐ श्वेता अग्रवाल जी ,सीऐ सतीश तोमर उपाध्यक्ष, सीए गौरव गर्ग सचिव, सीए विमल कुमार कोषाध्यक्ष और सीए दिलीप कुमार सिंह जी ,सीऐ मयंक गर्ग जी,सीऐ पवन चौहान जी ,सीऐ अलोक मिश्रा जी सीऐ के सी गुप्ता जी कार्येपालिका सदस्य ,श्रीमती मीरा किशोर ब्रांच प्रमुख और कई वरिष्ठ सदस्यगण उपस्थित रहे ! इस कार्यक्रम में १०० से अधिक सीए ने इस सम्मेलन में भाग लिया और इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *