डॉ सुमंत मिश्रा और हला सुपर स्पेशलिटी मेडिकल सेंटर के सहयोग से कुवैत के नेपाल दूतावास में निःशुल्क शिविर का आयोजन

 

कुवैत- वसुधैव कुटुम्बकम् (विश्व एक परिवार है) की पारंपरिक भारतीय अवधारणा के साथ कुवैत के नेपाल दूतावास में टीम डॉक्टर भैया और हला सुपर स्पेशलिटी मेडिकल सेंटर के सहयोग से नि:शुल्क चिकित्सा और दंत चिकित्सा जागरूकता व जांच शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर की शुरुआत नेपाल दूतावास के सचिव श्री प्रेम राज गौतम के स्वागत भाषण से हुई। इसके पश्चात, कुवैत में नेपाल के राजदूत महामहिम श्री दुर्गा प्रसाद भंडारी ने नेपाली समुदाय को प्रेरित करने के लिए अच्छे विचार साझा किये तथा निःस्वार्थ स्वैच्छिक सेवाओं के लिए मेडिकल एवं डेंटल टीम का आभार व्यक्त किया।

इसके पश्चात डॉ. सुमंत मिश्रा, पीडियाट्रिक डेंटिस्ट, स्वास्थ्य मंत्रालय, कुवैत द्वारा सबसे पहले नेपाली दूतावास में नेपाली भाषा में अपना परिचय देते हुए मंच को संबोधित किया गया जिसने सभी नेपाली लोगों का मन मोह लिया. इसके लिए डॉ मिश्रा का सभी ने तालियों की गड़गड़ाहट से धन्यवाद दिया. डॉ सुमंत मिश्रा ने मौखिक स्वास्थ्य जागरूकता लेक्चर की प्रस्तुति पावरप्वांइट के माध्यम से दिया। डॉ. मिश्रा ने इस अवसर पर अपनी “टू मिनट चैलेंज और ब्रशाथन” योजनाओं के बारे में सभी को जागरूक किया तथा एक व्यक्ति की सामान्य और प्रणालीगत भलाई के लिए मौखिक स्वच्छता का महत्व भी बताया।

इसके पश्चात हला मेडिकल सेंटर की टीम और डॉक्टर भैया व मेडिकल व डेंटल प्रोफेशनल्स द्वारा ओरल हेल्थ चेकअप एवं मेडिकल जांच की गई। इस निःशुल्क शिविर से लगभग 80 नेपाली लोग लाभान्वित हुए।

महामहिम श्री भंडारी ने हला सुपर स्पेशियलिटी मेडिकल सेंटर और डॉ सुमंत मिश्रा को नि:शुल्क स्वयंसेवी सेवाओं के लिए दूतावास का आभार व्यक्त करने के लिए मोमेंटो के साथ सम्मानित किया। हला सुपर स्पेशलिटी मेडिकल सेंटर के सीईओ श्री निसार अहमद याकूब ने सेंटर की ओर से मोमेंटो प्राप्त किया। सभी उपस्थित लोगों को लुलु हाइपरमार्केट की ओर से ओरल हाइजीन किट वाले गिफ़्ट हैम्पर्स वितरित किए गए।

टीम डॉक्टर भैया इसमें शामिल सभी हितधारकों के प्रति आभार व्यक्त करता है। इस शिविर में उपस्थित महामहिम, श्री दुर्गा प्रसाद भंडारी, दूतावास के सभी प्रतिनिधियों/राजनयिकों (श्री प्रेम राज, श्री कृष्ण, श्री नबीन पराजुली, श्री रेबंता बहादुर, श्री हेम कुमार अधिकारी) अनिवासी नेपाली (NRN) के अध्यक्ष श्री राणा, खेल सचिव श्री बिकास, हला सुपर स्पेशियलिटी मेडिकल सेंटर (निदेशक श्री राहुल, श्री निसार याकूब और उनके डॉक्टर और नर्सिंग टीम के सदस्य), डॉ कपिल गिरधर (निदेशक, अल नाहिल इंटरनेशनल क्लिनिक) और लुलु हाइपरमार्केट (क्षेत्रीय प्रबंधक श्री अब्दुल कादर शेख, श्री जुनैद, श्री खुम बहादुर एंड टीम) आदि का टीम डॉक्टर भैया इतने कम समय पर इस कार्यक्रम की सफलता और सुविधाजनक बनाने के लिए विशेष धन्यवाद करतें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *