एक भारत-श्रेष्ठ भारत अभियान (एकेएएम-ईबीएसबी) के तहत 5 दिवसीय दौरे पर नगालैंड जाते समय मध्यप्रदेश के छात्रों ने नई दिल्ली में अपने संक्षिप्त प्रवास के दौरान एआईसीटीई और शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों से बातचीत की

एक भारत-श्रेष्ठ भारत अभियान (एकेएएम-ईबीएसबी) के तहत 5 दिवसीय दौरे पर नगालैंड जाते समय मध्यप्रदेश के छात्रों ने नई दिल्ली में अपने संक्षिप्त प्रवास के दौरान एआईसीटीई और शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों से बातचीत की

एक भारत-श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत साझीदार बनाए गए राज्यों के बीच छात्रों के आदान-प्रदान को लेकर हुए समझौते के चलते करीब 750 छात्र शिक्षा और अनुभव हासिल करने पूरे भारत में दूसरे राज्य का दौरा करेंगे

नई दिल्ली, 14 जुलाई, 2022 : देश भर में चल रहे आजादी के अमृत महोत्सव के एक हिस्से के रूप में एक भारत-श्रेष्ठ भारत (एकेएएम-ईबीएसबी) अभियान के तहत छात्रों के आदान-प्रदान कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के 50 छात्रों ने अपने 5 दिवसीय नगालैंड दौरे पर जाने से पहले नई दिल्ली में अपने संक्षिप्त प्रवास के दौरान एआईसीटीई और शिक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से विचारविमर्श किया।

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने छात्रों और अधिकारियों के बीच इस विचार-विमर्श का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में दोनों विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश और नगालैंड को इस अभियान के तहत एक दूसरे से जोड़ा गया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य और संघ शासित प्रदेश का जोड़ा बनाने की अवधारणा विकसित करना है। इससे अलग-अलग राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के बीच आपसी संपर्क बढ़ेगा और उनके बीच आपसी विश्वास की भावना में बढ़ोतरी होगी।

एआईसीटीई के अध्यक्ष अनिल सहस्त्रबुद्धे ने कहा, “मध्यप्रदेश के स्कूलों और उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्रों के लिए चलाया गया कार्यक्रम अखिल भारतीय स्तर पर साझीदार बनाए गए राज्यों के बीच जोड़ी बनाकर चलाए गए अभियान का हिस्सा है। हम पांच दिन के नगालैंड दौरे के लिए मध्यप्रदेश के छात्रों का उत्साह देखकर हम काफी खुश हैं , जो अपने पांच दिवसीय दौरे में नगालैंड की संस्कृति में घुलमिल जाएंगे। ”

एआईसीटीई के उपाध्यक्ष प्रोफेसर एमपी पुनिया ने कहा, “ईबीएसबी स्टूडेंट्स एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत राज्य ठोस रूप से संगठित, सांस्कृतिक और विभिन्न राज्यों के लोगों के बीच संपर्क को बढ़ावा देने की गतिविधियां चलाते हैं। इसमें किसी खास राज्य की भाषा सीखने, वहां की संस्कृति, संगीत, पर्यटन, खेलकूद और विशेषताओं या खासियत से परिचित होने का मौका मिलता है। छात्र सुबह नई दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचे और शाम को ट्रेन से नगालैंड रवाना होने से पहले अधिकारियों से बातचीत की।“

मिस रिया लोहिया, मिस अंकिता राय, श्री जस्टिन और श्री देव्यांश श्रीवास्तव ने कहा, “एक भारत-श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत नई दिल्ली में हमारे संक्षिप्त दौरे पर एआईसीटीई की ओर से किए गए कार्यक्रम के आयोजन ने इसे हमारे दौरे की सबसे सुखद और यादगार इवेंट्स में से एक बना दिया। हम इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हैं। हम नगालैंड के इस सार्थक दौरे से बेहद आशाएं हैं, जहां हमें राज्य, वहां के लोगों और वहां की संस्कृति को जानने और समझने का मौका मिलेगा।“

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *