ओडिशा क्योंझर पुलिस की बड़ी सफलता, पुलिस ने 4 अपराधियों को पकड़ा जो साइबर अपराध में फर्जी नाम से मोबाइल सिम का इस्तेमाल कर रहे थे।झारखंड, बिहार, राजस्थान में साइबर जालसाजों को बेचे गए 4000 से अधिक फर्जी सिम जब्त किए गए, उनके पास से 538 सिम, 18 मोबाइल, 5 बायोमेट्रिक स्कैनर, 25 एटीएम कार्ड, 25 आईडी कार्ड, 1 लैपटॉप, 7 पासबुक, 185 फीट, 5071 रुपए जब्त किए गए।एसपी की जानकारी के अनुसार, वे विभिन्न सिम कार्ड कंपनियों में काम करते हुए, भोले-भाले लोगों को धोखा देकर उनकी जानकारी के बिना साइबर जालसाजों को दे रहे थे। सभी अपराधी क्योंझर घासीपुरा थाना क्षेत्र के बताये जाते हैं|