(Odisha Municipal elections 2022) ओडिशा में 24 मार्च को नगर निगम चुनाव होगा। राज्य में कुल 47 पौर परिषद 59 एनएसी एवं तीन महानगर (भुवनेश्वर कटक एवं बरहमपुर) में 24 मार्च को काउंसिलर कार्पोरेटर अध्यक्ष मेयर पद के लिए चुनाव होगा। मतगणना 26 मार्च होगी।
केंदुझर जिले में 24 मार्च को नगर पालिका के चुनाव होने हैं. केन्दुझर गढ़ नगर पालिका में जीत दर्ज करने के लिए बीजेडी और भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी भी पूरा जोर लगा रही है । चुनाव के चलते सभी पार्टियां पिछले कुछ दिनों से अपनी योजनाओं और नीतियों का प्रचार करने में लगी हैं.
वहीं,केंदुझारगढ़ नगर पालिका में बीजद मेयर प्रत्याशी अर्चना राउत , भाजपा के केंदुझारगढ़ नगर निगम अध्यक्ष प्रत्याशी निकू साहू ओर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की तरफ से नगर निगम अध्यक्ष उम्मीदवार प्राचीबाला साहू को चुना गया है ।केंदुझारगढ़ नगर निगम चुनाव में सभी दलों के उम्मीदवार प्रचार कर रहे हैं, वहीं सभी दल घर-घर जाकर प्रचार कर रही हैं । साथ ही सभी वार्ड के काउंसिलर जितेने केलिए भोटर को निभाने के लिए कौसिस कर रहे हैं ।