आजकल चुनावी गलियारों में यह बात बड़ी ही खुमारी से प्रचलित हो रही है कि किसी भी तरीक़े से उन्हें भारतीय जनता पार्टी सँभल से अपना उम्मीदवार घोषित कर दें उसके लिए वो पानी पी पी कर भी लगातार कांग्रेस के हर नेता पर निशाने साधे जा रहे हैं उन्हें ये लग रहा है कि वह जितना कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधेंगे उतना ही वो भारतीय जनता पार्टी के नज़दीक आएंगे लेकिन सूत्रों के हवाले से माने तो जो अभी तक भारतीय जनता पार्टी ने अपने लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की चयन की प्रक्रिया को अपनाया है उसमें सँभल से महाराज कल्कि अवतार नाम चर्चा में भी नहीं है मतलब कलकी अवतार की लगातार कोशिशों पर फ़िलहाल तो पानी फिरता नजर आ रहा है… और जो फजीहत दल बदलने से सोशल मीडिया पर हो रही है वो अलग।
क्योंकि ज़िले की कमेटी रिपोर्ट राज्य कमेटी के पास गई है और सँभल से जिन उम्मीदवारों के नाम की चर्चा की जा रही है उसमें फोम पर भी कल्कि अवतार का नाम फ़िलहाल तो कहीं भी नहीं दिख रहा है और इसी लिए बाबा कल्कि लगातार कांग्रेस पर निशाने साध रहे हैं और कोई भी मौक़ा नहीं छोड़ना चाहते हैं जिससे कि उनकी राजनीतिक पारी पर किसी भी तरीक़े से विराम लगता दिखें मज़ेदार की बात तो ये है कि अब तो कांग्रेस के नेता भी बाबा के किसी भी बयान पर किसी भी तरीक़े से कोई रिएक्शन नहीं दिखाना चाहते…
और इधर कल्कि अवतार है जो ये बात मानने को तैयार नहीं है और वो लगातार कोशिस से किए जा रहे हैं अब देखना दिलचस्प है कि आख़िर उनकी कोशिश क्या रंग लाती है….