गरौठा पुलिस द्वारा मऊ स्टैंड गरौठा से कूटरचित दस्तावेजों का सहारा लेकर सरकारी शिक्षक की नौकरी दिलाने वाले 2 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर भानु भास्कर, पुलिस उपमहानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र, झाँसी जोगेन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी शिवहरि मीणा के कुशल निर्देशन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नेपाल सिंह, क्षेत्राधिकारी गरौठा आभा सिंह के निकट परर्वेक्षण व प्रभारी निरीक्षक ललितेश नारायण त्रिपाठी के दिशा निर्देश में निरीक्षक रामवीर सिंह मय पुलिस टीम थाना गरौठा द्वारा राजकीय हाईस्कूल खडौरा की प्रधानाध्यापिका प्रीति सागर पत्नी शमहेश कुमार नि0 कचनेव थाना कटेरा द्वारा दर्ज कराये गये अभियोग की जांच कर कूटरचित दस्तावेजों का सहारा लेकर फर्जी तरीके से सरकारी शिक्षक की नौकरी दिलाने वाले प्रकाश में आये 02 अभियुक्तों को आज मऊ गरौठा बस स्टैण्ड थाना गरौठा जिला झांसी से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
1. जीत नारायण मौर्या पुत्र स्व0 सूर्यनाथ मौर्या नि० कस्वा देवगाँव थाना देवगाँव जनपद आजमगढ़ उ0प्र0
2. कैसर अब्बास रिजवी पुत्र स्व0 गुलजार हुसैन नि० कस्वा व थाना करारी जिला कौशाम्बी उ०प्र० को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई गई
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
1. निरीक्षक श्री रामवीर सिंह ,उ0नि0 आशुतोष पटेल ,का0 जुगेन्द्र सिंह, का0 अजय कुमार आदि लोग शामिल रहे
गरौठा से मिलन परिहार की रिपोर्ट