प्रथम वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ागांव नगर में समग्र फिजिकल अकादमी द्वारा खेल महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। महोत्सव का आयोजन समग्र अकादमी और फिजिकल अकादमी के संचालक हरिकृष्ण कुशवाहा और उनकी टीम द्वारा हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर दद्दा ध्यानचंद की जयंती पर पिछले वर्ष भी बड़े ही भव्य रूप में आयोजन किया गया था और इस वर्ष भी बड़े ही जोरशोर से किया गया। आयोजन में सामान्यज्ञान प्रतियोगिता के साथ खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया गया
जिसमें 5 किलोमीटर की दौड़, 100 मीटर की दौड़, खो-खो,भाला फेंक,गोलाफेंक, चेस प्रतियोगिता, कबड्डी का आयोजन किया गया। इस मौके पर अकादमी के संचालक हरिकृष्ण कुशवाहा ने NNT TV टीम को बताया कि महोत्सव का आयोजन हर वर्ष इसी प्रकार कराया जाएगा साथ ही कहा कि समग्र फिजिकल अकादमी हमेशा उन सभी अभ्यर्थियों के लिए है जिनमें काबलियत हैं कुछ कर दिखाने की पर घर की स्थिति खराब होने के कारण उचित तैयारी करने में असमर्थ हो जाते हैं उन्हें अकादमी हर सम्भव सुबिधा प्रदान कराएगी और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए ऐसे आयोजन हर वर्ष करती रहेगी। वही अपनी टीम का आभार व्यक्त किया।
आयोजन में भाग लेने वाले विजेताओं को सील्ड देकर सम्मानित किया गया और हौसला बढ़ाया। इस आयोजन बबीना विधानसभा के भाजपा विधायक राजीव सिंह पारीछा मुख्य अतिथि रहे। और इस मौके पर अन्य बड़ी हस्तियां और समाजसेवी,नगर के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों का प्रोत्साहन बढ़ाया। और समग्र अकादमी बड़ागांव के संचालक हरिकृष्ण कुशवाहा और उनकी टीम का आभार व्यक्त किया और हर तरक्की की कामना की। इसी के अकादमी के संचालक द्वारा पत्रकारजनों का भी सम्मान किया गया। देखिए आयोजन की कुछ झलक NNT TV टीम के साथ।
झांसी से मिलन परिहार की रिपोर्ट