कोटेदार द्वारा ग्रामवासियों को समय पर खद्यान न देना व घटतौली करना एवं गाली गलौज करने के संबंध में प्रार्थना पत्र

हम समस्त ग्रामवासी ग्राम चढ़रऊ धवारी थाना उल्दन विकास खंड बंगरा तहसील टहरौली जनपद झांसी उत्तर प्रदेश के स्थाई निवासी हैं हमारे ग्राम के कोटेदार श्री मकुंदी लाल पुत्र स्व० श्री प्यारेलाल परिहार विगत चालीस वर्ष से सरकारी राशन वितरण का कार्य कर रहे हैं हर बार खाद्यान न देना एवं घटतौली करना तथा सरकार द्वारा करीब दो वर्ष से लगभग माह में दो बार खाद्यान वितरण का आदेश है जिसमें कोटेदार द्वारा तीन माह में सिर्फ चार बार खाद्यान दिया जाता है जबकि राशन कार्ड में प्रत्येक माह में दो बार दिया गया लिख देता है इस वावत ग्रामवासी कोटेदार से बात करते हैं तो गाली गलौज कर भगा देता है और धमकी देता है कि जहां शिकायत करना है कर देना हम चालीस साल से अधिकारियों को ही चरा रहे हैं मेरा कोई कुछ भी करने वाला नहीं है विभागीय अधिकारी आकर उल्टा ग्रामवासियों को ही समझाने लगते हैं

अतः श्रीमान जी से विनम्र अनुरोध है कि ऐसे गैर जिम्मेदार भ्रष्ट एवं दबंगई दिखाने वाले कोटेदार के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करें और ग्राम के किसी भी संभ्रांत नागरिक को खाद्यान को खाद्यान वितरण की जिम्मेदारी देने की कृपा करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *