संस्थापक प्रधानाचार्य की मूर्ति का अनावरण सम्पन्न हुआ

झांसी- विगत स्वतन्त्रता दिवस के पावन पर्व पर पूर्व प्रधानाचार्य उल्दन, विनोद कुमार शर्मा के पूज्य पिता जी, जो उनके पैतृक गांव करगवां के उ.मा.विद्यालय मे संस्थापक प्रधानाचार्य के पद पर कई वर्ष कार्यरत रहे थे, उनकी संगमरमर की प्रतिमा का अनावरण बडे हर्ष और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।

प्रतिमा का अनावरण कालेज प्रधानाचार्य बी,पी,शुक्ला,समिति प्रबंधक माधव सिंह राजपूत,अध्यक्ष नवल किशोर, गांव के प्रधान प्रतिनिधि कृष्ण बिहारी सिंह राजपूत,पूर्व प्रधान प्रहलाद सिंह,पूर्व शिक्षक श्यामलाल वर्मा आदि ने सम्मिलित रूप से किया।बाद मे उपस्थित गणमान्य नागरिको ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे ह्रदय से श्रद्धांजलि अर्पित की।सभी ने संस्थापक प्रधानाचार्य के कार्यकाल की सराहना की।पूर्व शिक्षक श्यामलाल वर्मा,जो उनके साथ कई वर्ष तक साथ रहे,ने कहा कि क्षेत्रीय जनता,शर्मा परिवार की सदैव ऋणी रहेगी

क्यो कि इस परिवार के बडे पंडितजी,श्री भैयालाल तिवारी एवं उनके सुपुत्र जगदीश प्रसाद शर्मा ने इस क्षेत्र मे शिक्षा की अलख जगाई जिससे क्षेत्र के 12 गांव के छात्र और छात्राऐ आज हाई स्कूल तक शिक्षा ग्रहण कर पा रहे है।इसी कृम मे उनके बडे सुपुत्र विनोद शर्मा जो उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद जनपद झांसी के जिलाध्यक्ष भी है,ने अपने पूज्य पिता जी द्वारा स्थापित संस्था के उच्चीकरण, इन्टर की मान्यता के लिए तन मन और धन से सहयोग करने की घोषणा की और प्रदेश, जिला,तहसील मे प्रथम स्थान प्राप्त करने बाले छात्रो को कृमशः 51000,21000,11000रुपया पुरस्कार स्वरूप प्रदान करने की भी घोषणा की। उनके छोटे भाई चन्द कान्त तिवारी पूर्व कार्यकारी निदेशक, इन्डियन आयल, ने भी सभी कक्षाओ मे प्रथम स्थान प्राप्त करने बाले छात्रो एवं प्रतिशत अनुसार विविध प्रकार के पुरस्कारो का भी पढो और बढो योजना के तहत एलान किया।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त, रवि समेले, प्रमोद शर्मा, सुबोध शर्मा, मनोज शर्मा,संतोष शर्मा, मोक्ष तिवारी सहित गांव और क्षेत्र के सैकड़ो गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे ।

शर्मा परिवार ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए समस्त छात्र और छात्राओ और अतिथियो को मिष्ठान भी वितरित कराया।
कार्यक्रम का सफल संचालन कालेज के संस्कृत शिक्षक अखिलेश कुमार पाल द्वारा किया गया।अन्त मे प्रधानाचार्य जी ने भी समस्त अतिथियो एवं शर्मा तिवारी परिवार के विद्यालय विकास के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *