गया में 24 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल:बढ़ती ठंड को लेकर लिया गया फैसला, आठवीं कक्षा तक स्कूल बंद

नीरज कुमार/गया: बिहार में सर्दी का सितम जारी रहेगा। ऊपरी वायुमंडल के सबसे निचले क्षेत्र क्षोभ मंडल में बर्फीली ठंडी पछुआ एवं उत्तर-पछुआ के चलने और समुद्र सतह से 12 किलोमीटर की ऊंचाई पर चल रही जेट स्ट्रीम के असर से बिहार में अगले पांच दिन 19 से 24 जनवरी तक शीत और अति शीत दिवस की स्थिति रहने की आशंका है। आइएमडी ने हाइ अलर्ट जारी कर लोगों को सचेत किया है। इन पांचों दिन तक राज्य घने कोहरे के आगोश में रहने के आसार हैं। जिसकी वजह से राज्य का उच्चतम तापमान काफी कम रहने की आशंका है. आइएमडी ने अलर्ट किया है कि जब तक विशेष जरूरत न हो, तब तक घर से न निकलें।

इसी बीच बच्चों को सेहत को देखते हुए एक बार फिर से गया DM के द्वारा स्कूलों में छुट्टियों की तिथि को शीतलहर के कारण 20/01/2024 से 24/01/2024 तक गया जिलाधिकारी के अगले आदेश तक सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों में वर्ग एक से 8 तक (प्री-स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र सहित) में 20 से 24 जनवरी तक शैक्षणिक गतिविधि स्थगित रखने का निर्देश दिया है। लेकिन सरकारी स्कूलों के हेडमास्टर, शिक्षक और गैर-शिक्षण कर्मचारी पहले की तरह सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक विद्यालय में उपस्थित रहेंगे। यह आदेश 20 से 24 जनवरी तक प्रभावी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *