गया में CTET की परीक्षा में अरेस्ट हुए दो मुन्ना भाई, जानिए कैसे सच आया सामने।।

नीरज कुमार/गया: रविवार को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन देशभर में किया गया था। वैसे तो यह परीक्षा काफी शांतिपूर्ण संपन हुई। लेकिन, इस बीच एक बेहद ही अलग तरह की खबर निकल कर गया जिले की चाकंद थाना क्षेत्र से और गया मेडिकल से निकल कर सामने आ रहा है। मोहनपुर थाना के तेसावर गांव के एक मुन्ना भाई,और कतरीसराय थाना के कटेर गांव का इस परीक्षा से शामिल होते हुए अरेस्ट किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को गया जिले के चाकंद थाना क्षेत्र स्थित Dini International school मे और DAV स्कूल के मेडिकल में सीटेट की परीक्षा सेंटर पर दो मुन्ना भाई के तर्ज पर दूसरे छात्र और छात्रा के बजाय बैठकर परीक्षा दे रहे दो युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। इस सबंध में चाकंद थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह एवम मेडिकल थाना अध्यक्ष ने बताया कि रविवार को चाकंद के Dini International school और DAV स्कूल में सीटेट परीक्षा का सेंटर था।

बताया जा रहा है कि, सेंटर पर दोनो युवक दूसरे छात्रा के बदले परीक्षा दे रहे थे, जिसमें सेंटर पर एडमिट कार्ड से फोटो और उनके पास मौजूद कागजात अलग-अलग दिख रहे थे।जिसमें स्कूल के प्रिंसिपल ने फर्जी छात्र होने के बाद जाहिर की और उसके बारे में पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने इन लोगों से सख्ती से पूछताछ किया तो दोनों लोग फर्जी परीक्षार्थी निकले।

इस मामले में दोनों विद्यालय के प्रिंसिपल ने दोनों युवक के खिलाफ लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराई है। जिन्हें गिरफ्तार कर थाना लाया गया है और आगे कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *