गुरुग्राम मे माइटी टाइगर्स क्रिकेट क्लब ने खेला धमाकेदार क्रिकेट

गुरुग्राम- जैसे ही भारत और पाकिस्तान का मैच होने की खबर देश में फैली तो यह एक सनसनी बन गई और हजारों क्रिकेट के दीवाने इस मैच को देखने के लिए प्रोत्साहित हो गए लेकिन हम आपको ऐसी क्रिकेट टीम से मिलवा रहे हैं जो न सिर्फ भारत पाकिस्तान का लाइव क्रिकेट देखने वाले हैं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम को प्रोत्साहित करने के लिए खुद क्रिकेट खेलने लगे और इस खेल से अपनी भारतीय टीम का हौसला बढ़ाया

आपको बता दें कि गुरुग्राम के गाँव बलियावास जो गुरुग्राम का जाना माना स्पोर्ट एरिया कहा जाता है जहां माइटी टाईगर्स क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में एक बहुत ही रोचक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें कप्तान चन्द्रशेखर भट्ट जो कि पिछले करीब 8 – 9 साल से अपनी धुरंदर क्रिकेट टीम के साथ मैच खेल रहे हैं और जीत भी हासिल कर रहे हैं जब हमारे संवाददाता बृजेश कुमार ने टीम से बात की तो देखिए कैसे गर्म जोशी से भरे नजर आए यह खिलाड़ी

तो देखा आपने किस तरह से सभी खिलाड़ियों ने इंडिया पाकिस्तान में होने वाले मैच में इंडिया को इसबार पक्की जीत मिलने की घोषणा कर दी आपको बताते चले ये जितने भी खिलाड़ी है सभी उच्चस्तरीय नोकरियाँ करते है लेकिन इनका कहना है कि हमे क्रिकेट बहुत पसंद है इसी लिए हमें जो हफ्ते में शनिवार को छुट्टी मिलती है उसमे हम क्रिकेट खेलने आ जाते वही माइटी टाईगर्स क्रिकेट क्लब के कप्तान चन्द्र शेखर भट्ट ने कहा कि हमारी टीम के कई साथी विदेशों में भी खेलने जा चुके है क्रिकेट टीम में मौजूद खिलाड़ी चंद्रशेखर भट्ट, पुनीत,दीप होटा, जतिन रखरा, कुणाल मोहन, मानस, अफजल, मोहित, अभिजीत कुमार, सुमित, राजेंद्र नेगी, रवि प्रकाश
,मुनीश,दानिश, अर्जुन रहे सभी ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *