हैदर अली एक्टर को शिया समुदाय के वर्ल्ड फेमस मर्सिया खान हसन अली साब ओर नवेद मौलाना द्वारा शाल ऐ अज़ा ओर तुगरा दे कर रक्तदान कर समाज सेवा करने पर सम्मानित किया गया । मौलाना नवेद साब ने बताया कि मैं हैदर अली को 17 साल से जानता हूँ जो 17 साल से सुबह की अज़ान शिया मस्जिद मेवाती पुरा में देते हैं।
5 टाइम की नमाज़ पड़ते हैं और अपने वालदैन की खिदमत करते हैं।इसके साथ साथ सबके दुख सुख में काम आते हैं।मौलाना नवेद साब ने बताया कि हैदर अली बिना किसी जाति भेदभाव के सबको रक्तदान करते हैं और वह अब तक 42 बार रक्तदान कर चुके हैं जो कि शिया समुदाय के एक रिकॉर्ड है। हमे ऐसे लोगो का सम्मान करते रहना चाहिए ताकि दूसरे लोग उन्ही की तरह सीख कर नेक काम कर सके।हैदरअली एक्टर ने बताया कि आज 18 बनी हाशिम की मजलिस में मेरा सम्मान होना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है।
इस मजलिस में बाहर से मौलाना, मर्सिया खान हसन अली साब ओर मौलाना नवेद साब और नोहे खान आदि सबके सामने मेरा सम्मान होने से मुझे बहुत खुशी हो रही है।हैदर अली ने बताया कि ये सब मान सम्मान ऊपर वाले पर भरोसा रखने और माँ बाप की ईज़्ज़त करने से मिलता है।अगर आप भी लाइफ में सक्सेस होना चाहते हैं तो ऊपर वाले पर भरोसा रखें और अपने माँ बाप की ईज़्ज़त करे।