जनपद झाँसी दौरे पर आए श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर श्री भानु भास्कर महोदय द्वारा जनपद झाँसी में पुलिस उपमहानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र झाँसी श्री जोगेन्द्र कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी श्री शिवहरी मीना, पुलिस अधीक्षक जनपद जालौन श्री रवि कुमार व जनपद ललित पुर के जनपद प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री नैपाल सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर श्री विवेक त्रिपाठी, जनपद झाँसी के समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी गण के साथ शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था, श्रावण मास एवं अन्य आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस की तैयारियों की समीक्षा की गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी द्वारा महोदय को आगामी पुलिस की रणनीतियों आदि के बारे में बताया गया। महोदय द्वारा समस्त अधिकारी गण को महत्वपूर्ण मार्गदर्शन एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
पुलिस लाइन झाँसी सभागार में श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर महोदय द्वारा जनपदीय पुलिस को निम्न निर्देश दिए गए-
1. 03 माह से अधिक अवधि की लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण कराने हेतु,
2. वांछित/वारंटी/एनबीडब्ल्यू से संबंधित अपराधियों पर कार्यवाही हेतु,
3. जनशिकायत तथा आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का समय बद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण कराने,
4. महिला/बच्चों से संबंधित अपराधों के संबंध में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
5. जमीन संबंधी प्रकरणों के निस्तारण हेतु राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम का गठन कर स्थलीय निरीक्षण के उपरान्त अविलंब कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
6. हिस्ट्रीशीटर, टॉप-10, जिलाबदर सहित अन्य अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
जनपद झाँसी में तैनात मुख्य आरक्षी श्री श्यामनाथ सिंह के पुत्र कुमार कार्तिकेय द्वारा आईपीएल एवं रणजी मैंचों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा सम्मानित किया गया। महोदय द्वारा कुमार कार्तिकेय के लगन एवं परिश्रम को सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी।