जिला कारागार ललितपुर में आत्महत्या करने वाले राजभान अहिरवार के परिवारजनों से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल

 

झांसी,ललितपुर। विगत दिनो ललितपुर जिला कारागार में बंद राजभान अहिरवार की संदेहास्पद परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने का मामला प्रकाश में आने पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, प्रदेश सचिव और जिला प्रभारी मनीराम कुशवाहा, जिला अध्यक्ष बलवंत सिंह राजपूत, बहादुर अहिरवार एडवोकेट के साथ दर्जनों कांग्रेसी मृतक राजभान अहिरवार के घर पाली पहुंचकर मृतक के परिजनों से घटना के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की और अपनी संवेदना व्यक्त की।

इस अवसर पर मृतक के परिजनों ने बताया कि बताया कि मृतक को जेल में मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था और अवैध रूप से धनराशि की मांग की जा रही थी। जिससे पीड़ित होकर राजभान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इससे पूर्व भी मृतक के बड़े भाई ने भी आत्महत्या कर ली थी। जिससे आज पूरा परिवार भुखमरी की कगार पर है।घर में कमाने वाला कोई भी व्यक्ति नहीं है। घर में माता पिता के अलावा दादाजी और मृतक के 2 बच्चे एवं मृतक के बड़े भाई के तीन बच्चे हैं। उन्होंने न्याय की मांग करते हुए सरकार से आर्थिक मदद दिलाए जाने एवं परिवार के लोगों को नौकरी दिलाई जाने की मांग की। जिससे उनका भरण पोषण हो सके। साथ ही उन्होंने कहा कि जेल में राजभान के साथ जो भी मानसिक उत्पीड़न हुआ है। उनके दोषियों को मुकदमा दर्ज कर सजा दी जाए।
कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी उनकी लड़ाई लड़ेगी और प्रशासन से न्याय की मांग करेगी।

इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल जिला प्रशासन से मांग करता हैं कि वह मृतक के परिवार के साथ न्याय करें तथा घटना की मजिस्ट्रियल जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करें ताकि भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति ना हो और मृतक के बच्चों के भरण-पोषण के लिए कम से कम ₹10 लाख का मुआवजा प्रथमद्रष्ट्या प्रदान करें।
उसके पूर्व ललितपुर तहसील में रजिस्ट्री फीस बढ़ाए जाने के विरोध में हड़ताल कर रहे वकीलों के साथ सब रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौंपा साथ ही रजक श्रीवास समाज के नेताओं से मिले।
इस दौरान अनिल रिछारिया, पीसीसी राकेश रजक एडवोकेट, नेहा शर्मा, मोहन सिंह चंदेल, पवन विश्वकर्मा, नदीम शबनम, अतुल जैन, पीसीसी रामभरोसे कुशवाहा, जाहर सिंह पटेल, संजीव चौरसिया, कुलदीप पाठक, महेंद्र पनारी, राघवेन्द्र यादव, दीपक जैन, राहुल सेन आदि दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *