जेसीआई झांसी मनस्विनी द्वारा आज चार बिजनेस वीमेन एंटरप्रेन्योर्स को अवार्ड

जेसीआई झांसी मनस्विनी द्वारा जेसी वीक 2022 *नमस्ते” का आज प्रभा होटल में शानदार आगाज किया गया।। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सुनीता शर्मा जी ने विशिष्ट अतिथि सीए रचित अग्रवाल तथा राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित नीति शास्त्री जी ने चार्टर अध्यक्ष रजनी गुप्ता, वीक डायरेक्टर सपना सरावगी तथा अन्य अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।। रजनी वर्मा की अध्यक्षता तथा राखी बुधराजा के संयोजन में सबसे पहले नीति शास्त्री जी द्वारा किसी भी संस्था में निभाए जाने वाले जनरल मैनर्स एंड एटिकेट्स तथा बेसिक डिसिप्लिन और पदभार की जिम्मेदारियों पर महत्वपूर्ण ट्रेनिंग दी गई।। इसके पश्चात निवर्तमान अध्यक्ष शालू गर्ग के संयोजन में,, उदिता गुप्ता को इंटीरियर के काम में झांसी का नाम रोशन करने के लिए,, श्रीमती चंदा अरोरा, श्रीनाथ होटल को अकेले ही सफलतापूर्वक चलाने के लिए, प्रथम महिला ऑटो चालक अनिता चौधरी को तथा श्रीमती सीमा तिवारी जी को संस्था द्वारा अनेक महिलाओं को रोजगार देने के लिए जेसीआई झांसी मनस्विनी द्वारा सम्मानित किया गया।।

समाजसेविका श्रीमती सुनीता शर्मा जी ने मनस्विनी के द्वारा महिलाओं के सम्मान में आयोजित किए गए कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा की।।
चार्टर अध्यक्ष रजनी गुप्ता ने कहा कि हम अपने इस कार्यक्रम से उन महिलाओं को सम्मानित करना चाहते थे जिन्होंने अपने काम से हमारी झांसी को एक नई पहचान के साथ,, महिलाओं के रोजगार में भी काफी मदद की है।।
उदिता गुप्ता, चंदा अरोरा, अनिता चौधरी तथा सीमा तिवारी जी ने अपने सम्मान के लिए जेसीआई झांसी मनस्विनी का आभार व्यक्त किया।।
कार्यक्रम में श्रीमती सुनीता शर्मा, चार्टर अध्यक्ष रजनी गुप्ता ,अध्यक्ष रजनी वर्मा, वीक डायरेक्टर सपना सराओगी, सीए रचित अग्रवाल, उदिता गुप्ता, चंदा अरोरा, अनिता चौधरी, सीमा तिवारी, वसुधा प्रेमानी, राखी बुधराजा , शालू गर्ग, निधि नगरिया, अंजू सोनी, सुनीता अग्रवाल, निधि नगरिया, मधु अग्रवाल, कल्पना सेठ, राम श्री बरसैंया, सुनीता अग्रवाल, राधा अग्रवाल, कल्पना गुप्ता इत्यादि मौजूद रहे।। कार्यक्रम के अंत में सचिव अंजली त्रिपाठी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *