ससुर का हत्यारा निकला दामाद रिश्तेदार के साथ मिलकर की हत्या

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी शिव हरी मीणा के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर राधेश्याम राय व क्षेत्राधिकारी सदर अवनीश गौतम के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान मैं थाना रक्सा चौकी डोंगरी क्षेत्र में दिनांक 3 सितंबर को लोधियो के डेरा पहाड़ियों के पास जंगल में मिले क्षत-विक्षत अज्ञात शव की जांच से हत्या की ओर इशारा कर रही थी एसएसपी ने थाना रक्सा पुलिस को हत्या का अभियोग पंजीकृत कर घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए थे थाना रक्सा प्रभारी जितेंद्र सिंह ने अज्ञात शव की शिनाख्त कराई शव की शिनाख्त होने पर जांच पड़ताल के दौरान शक के आधार पर मृतक के दामाद को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता में घटना का खुलासा करते हुए बताया 3 सितंबर को डीपीएस स्कूल के पास जंगल में मिले क्षत-विक्षत अज्ञात शव की जांच से हत्या करने के संदेश होने पर थाना रक्सा पुलिस द्वारा अज्ञात शव की शिनाख्त कराई गई थी सब की शिनाख्त मध्य प्रदेश के जिला शिवपुरी पिछोर निवासी जाहर सिंह के रूप में हुई थी जांच पड़ताल के दौरान शक के आधार पर मृतक के दामाद मध्य प्रदेश जिला निवाड़ी महाराज पुरा निवासी विजय विजय लोधी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि जाहर सिंह उसका ससुर था और वे लगातार उसकी पत्नी को फोन पर भड़का कर विवाद कराता था रोज-रोज के विवाद के चलते विजय ने अपने ससुर को रास्ते हटाने की योजना अपने रिश्तेदार मौसेरे भाई अंशुल राजपूत को ₹5 हजार का लालच देकर साथ मिलकर योजना के तहत जाहर सिंह को जमीन में गड़ा धन निकालने का लालच देकर झांसी रक्सा बुलाया जंगल में जाकर सभी ने शराब पी और बाद में दोनों ने मिलकर तेंदू के डंडे से हमला कर सिर कुचल कर हत्या कर दी थी बाद में मृतक का मोबाइल फोन तोड़ कर नदी में फेंक दिया और कपड़े जंगल में ले जाकर फेक दिए थे एसएसपी ने बताया कि इस अंधे कत्ल का राजफाश करने वाली रक्सा पुलिस टीम को 25 हजार नगद इनाम दिया जाएगा

गिरफ्तार करने वाली टीम
जितेन्द्र सिंह तकखर थाना प्रभारी रक्सा झांसी
उप निरीक्षक अजय भदोरिया, गुलाम फरीद, निर्मल कुमार, दुष्यंत कुमार, हेड कांस्टेबल251 अशोक कुमार, कांस्टेबल 357 सर्वेश कुमार, मुकेश जुरैल, हिमांशु अकेला थाना रक्षा झांसी शामिल रहे

रिपोर्ट अंसार हुसैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *