ट्रेन की ऊपरी परत गिरने से हुई यात्री की मौत, हादसे में सीट की दिक्कत नहीं है – रेल मंत्री

ट्रेन की बर्थ गिरने से घायल यात्री की मौत, रेलवे द्वारा कहा गया कि सीट में कोई कमी नहीं थी.. 62 वर्षीय अली खान एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन मिलेनियम सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12645) के स्लीपर कोच में यात्रा कर रहे थे. इस दौरान, ऊपरी बर्थ पर एक और व्यक्ति सफर कर रहा था. सफर के दौरान, ऊपरी बर्थ गिर गई और भारी वजन के कारण खान घायल हो गए. रेलवे अधिाकरियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि, इलाज के दौरान खान की मौत हो गई. घटना को लेकर रेलवे ने भी स्पष्टिकरण जारी किया है. रेलवे का कहना है कि हादसा खराब सीट के कारण नहीं हुआ |

रेल मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि पीड़ित खान एस6 की 57 नंबर सीट पर बैठा था, यह निचली सीट है। वहीं, ऊपरी बर्थ पर बैठे व्यक्ति ने चेन ठीक ने नहीं लगाई थी, जो बीच सफर खुल गई और सीट गिर गई. इसमें सीट की दिक्कत नहीं है। सीट अधिकारियों की जांच में दुरुस्त मिली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *