संसद से सेंगोल को हटाने की समाजवादी पार्टी ने उठाई मांग, देश लोकतंत्र के संविधान से चलेगा या राजशाही सेंगोल से?

विपक्षी दलों द्वारा संसद भवन में स्पीकर के आसन के पास स्थापित सेंगोल को हटाने की मांग शुरू कर दी है l समाजवादी पार्टी (SP) ने सेंगोल को राजशाही का प्रतीक बताते हुए उसे हटाकर उसकी जगह संविधान स्थापित करने की मांग की है l

समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद आरके चौधरी ने बताया कि संविधान महत्वपूर्ण है, लोकतंत्र का प्रतीक है, अपने पिछले कार्यकाल में PM मोदी के नेतृत्व में BJP सरकार ने संसद में ‘सेंगोल’ स्थापित किया. ‘सेंगोल’ का अर्थ है ‘राज-दंड’, इसका अर्थ ‘राजा का डंडा’ भी होता है l रियासती व्यवस्था को खत्म करके देश आजाद हुआ l

देश ‘राजा के डंडे’ से चलेगा या संविधान से ? मैं मांग करता हूं कि संविधान को बचाने के लिए संसद से सेंगोल को हटाया जाए l वहीं, कांग्रेस पार्टी ने सेंगोल मुद्दे पर समाजवादी पार्टी का समर्थन किया है. पार्टी ने कहा कि सेंगोल पर SP की मांग गलत नहीं है l SP नेता के बयान पर BJP MP महेश जेठमलानी ने कहा कि सेंगोल राष्ट्र का प्रतीक है l सेंगोल को स्थापित किया गया था, उसको अब कोई नहीं हटा सकता l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *