झांसी के वरिष्ठ समाजसेवी डाँ.संदीप सरावगी ने कलर्स ब्यूटी सैलून पर आज अजंना अहिवार का दुल्हन के जोड़े में सिंगार करवाया और पैर पखारे एंव उपहार दीया।वही तान्या कुदरिया ने मेकअप कर दुल्हन के रूप में तैयार किया। झांसी लक्ष्मी गेट अंदर निवासी सुशील कुमार की पुत्री अजंना का कलर्स ब्यूटी सैलून के प्रो. रूपेश कुदरिया,रचना कुदरिया के सहयोग से बिटिया का सिंगार और दुल्हन के जोड़े में तैयार किया गया।
तदुपरांत डॉ.संदीप सरावगी द्वारा अजंना के पैर पखारे। और उपहार भेंट किया।अजंना ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि डाँ.संदीप सरावगी जैसा भाई हर किसी को मिले। वही बताया कि मुझे आज एहसास हो कि भाई का दर्जा सबसे बड़ा दर्जा तब मिलता है जब वह हर सुख दुख में साथ खड़ा हो और आज मुझे गर्व है कि मैं ऐसे भाई की बहन बनी जो मातृशक्ति के लिए और उन बहनों के लिए तत्पर है
जिसका कोई भाई ना हो या कोई किसी परेशानी में और उन बहनों के लिए सौभाग्य का विषय है की शादी की उस जोड़े में दुल्हन का रूप लिए मंडप के पास पहुंचने मै परी सी लगती है वही डॉ.संदीप सरावगी ने कहा अजंना मेरी बहन जैसी ही है।और और मैं वचन देता हूं जब तक मैं जीवित हूं तब तक कोई भी बहन दुखी नहीं हो सकती जहां भी मेरी जरूरत पड़े भाई को याद करें भाई आपके लिए हमेशा तत्पर रहेगा। इस मौके पर कलर्स ब्यूटी पार्लर का समस्त स्टॉप के साथ उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल झांसी के अध्यक्ष राजनारायण मिश्रा व संघर्षसेवा समिति के सुशांत गेडा,बसंत गुप्ता,राकेश अहिरवार,राजू सेन,संदीप नामदेव,मो.शहजाद,
अजय आरंभ,महेंद्र रैकवार,महेंद्र भदौरिया,संदीप नामदेव आदि सदस्य मौजूद रहे।