झाँसी:सुप्राचीन जैन तीर्थ श्री १००८ साँवलिया पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र करगुंवाजी में श्रमणाचार्य विनिश्चय सागरजी महाराज का 50वां स्वर्णिम अवतरण दिवस “गुरु गुणगान महोत्सव’ के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर पूज्य मुनिश्री अविचलसागरजी महाराज एवं पूज्य गणिनी आर्यिकारत्न विभाश्री माताजी (ससंघ)के मंगल सानिध्य में मूलनायक साँवलिया पार्श्वनाथ भगवान का महामस्तकाभिषेक,शांतिधारा करने का सौभाग्य अखिल भारतीय विनिश्चय ग्रुप के अध्यक्ष राजीव जैन ‘सिर्स’,संजय जैन ‘अछरौनी’,रोहित जैन ‘कटेरा’ को प्राप्त हुआ
को प्राप्त हुआ।
पूज्य मुनिश्री अविचलसागर जी महाराज ने प्रवचनों में आचार्य विनिश्चयसागरजी महाराज के जन्मपर्व के अवसर पर साधना व चारित्र को परोक्ष रूप में नमन किया।
पूज्य गणिनी आर्यिकारत्न विभाश्री माताजी ने गुरुदेव के अवतरण महोत्सव के अवसर पर त्रयभक्ति पूर्वक नमोस्तु करते हुए प्रवचनों में कहा कि पूज्य आचार्य विनिश्चयसागरजी महाराज वात्सल्य के धनी है व उनका रत्नत्रय साधना कुशल मंगल रहें ।
दिगम्बर जैन पंचायत समिति के तत्वावधान में सकल जैन समाज ने पूज्य मुनिश्री एवं आर्यिका संघ के चरणों मे चातुर्मास हेतू निवेदन किया।
इस अवसर पर पंचायत समिति अध्यक्ष अजित जैन ‘बीड़ी वाले’,कार्याध्यक्ष युथुप जैन ‘पिंकी सर्राफ’,कनिष्ठ उपाध्यक्ष वरुण जैन,महामंत्री कमल जैन,कोषाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी,ऑडिटर राजकुमार भण्डारी,बड़ा मंदिर मंत्री सुनील जैनको,करगुंवाजी क्षेत्र मंत्री सिंघई संजय जैन,प्यावलजी मंत्री खुशाल जैन,सहमंत्री भागचंद जैन,सदस्य शिरोमणि जैन,मनोनीत सदस्यगण विजय जैन ‘पंचकुइयां’,सौरभ जैन ‘सर्वज्ञ’,गौरव जैन ‘नीम’,समाजसेवी मनोज जैन ‘अछरौनी’,डॉ राजीव जैन,दिनेश जैन ‘डीके’,शरद जैन,मल्लन जैन,पं.स्वप्निल शास्त्री,संजय जैन ‘छतरपुर’,सौरभ जैन ‘गीतकार’,यश सिंघई,शुभम जैन,राहुल जैन,श्रीमति कल्पना जैन,पिंकी जैन,मनीषा जैन,रजनी जैन,दीप्ति जैन,शिल्पी जैन,पूजा जैन आदि उपस्थित रहें
कार्यक्रम की अध्यक्षता अजित जैन,संचालन कमल जैन एवं आभार सिंघई संजय जैन ने व्यक्त किया
इस अवसर पर पंचायत अध्यक्ष अजित जैन ने बताया कि वर्तमान जैन श्रमण संस्कृति की दो महासागर की अविरल धाराओं का चातुर्मास कराने का सौभाग्य झाँसी वालों को मिला है। हम सभी सम्पूर्ण समाज के सहयोग से संघ की चर्या के अनुकूल प्रबंधन करेंगे।
उपाध्यक्ष वरुण जैन ने बताया कि वर्षायोग के दौरान धर्मप्रभावना के समस्त बड़े आयोजन अतिशय क्षेत्र करगुंवाजी एवं शास्त्र वाचन दैनिक प्रवचन गांधी रोड स्थित दिगम्बर जैन पंचायती बड़ा मंदिर में होगा। और समय समय पर सभी जिनालयों में धार्मिक कार्यक्रम होंगे ताकि साधु संतों की सत्संग का लाभ सम्पूर्ण शहर को प्राप्त हो सकें
करगुंवाजी मंत्री सिंघई संजय ने कहा कि झाँसी को ऐसा सौभाग्य पहली बार मिलने जा रहा जहां एक साथ संत शिरोमणि आचार्यश्री विद्यासागरजी महाराज के शिष्य मुनिश्री अविचलसागरजी महाराज एवं भारत गौरव गणाचार्य श्री विरागसागरजी महाराज की परम विदुषी शिष्या गणिनी आर्यिका विभाश्री माताजी ससंघ का चातुर्मास हो रहा है
प्यावलजी मंत्री खुशाल जैन ने बताया कि चातुर्मास के दौरान बाहर से पधारे हुए सभी श्रद्धालुओं की आवास एवं भोजन की समुचित व्यवस्था रहेगी।
वहीं भारतीय जैन मिलन के तत्वावधान में आयोजित नेत्र, डायबिटीज, एंव हीमोग्लोबिन परीक्षण शिविर में आज लगभग 160 मरीजों का परीक्षण कर डा आशीष तोमर ने आवश्यकता अनुसार निशुल्क आईड्राप का वितरण किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्वमंत्री श्री प्रदीप जैन ‘आदित्य’ ने कहा कि आज के इस शिविर से उम्रदराज महिलाओं को सीधा लाभ मिला है। इस अवसर पर शिविर संयोजक श्री निलय जैन, अध्यक्ष रवींद्र जैन, सचिव निशांत जैन, बृजेन्द्र मोदी, अभय जैन, शिरोमणि जैन, वी के जैन, रतन ज्योति नेत्रालय के राजीव भार्गव, रोहन अरोड़ा, डा मनोज कुमार, संजय कुमार आदि मौजूद रहे।